छत्तीसगढ़

कबीरधाम जिले के तीन मवेशियों में पाई गई लम्पी वायरस

कवर्धा

सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के तीन जानवरों के सैम्पल में संक्रामक रोग लम्पी वायरस की रिपोर्ट पाजेटिव आई है, जबकि 14 जानवरों के सैम्पल रिपोर्ट निगेटिव आई है। वर्तमान में सहपुर लोहारा सहित सभी विकासखण्डों में स्थिति नियंत्रण में है। कलेक्टर ने निर्देश पर पशुधन विकास विभाग द्वारा मवेशियांं में होने वाली संक्रामक बीमारियों के रोकथाम और नियंत्रण के लिए मिशन मोड पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज समय सीमा की बैठक में लम्पी वायरस सहित समसमायिक खेती-किसानी की तैयारी, खाद-बीज का भण्डारण, वितरण, किसान ऋण, पौधा रोपण एवं राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उपसंचालक पशुधन विकास डॉ. एसके मिश्रा ने बताया कि जिले के सहसपुर लोहारा के तीन जानवरों के सैम्पल रिपोर्ट में लम्पी वारयस की रिपार्ट पाजेटिव आई है। विभाग द्वारा भारत कृषि अनुसंधान परिषद भोपाल में कुल 17 जानवरों के सेम्पल लम्पी वायरस की जांच के लिए भेजा गया था। 14 सैम्पल रिपोर्ट निगेटिव आई है। पिछले एक माह से जिले में मवेशियों में फैल रही संक्रामक बीमारियों के रोकथाम के लिए मिशन मोड पर टीकाकरण अभियान चलाया गया था,इसके परिणाम स्वरूप वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है। कलेक्टर श्री महोबे ने बैठक में निर्देशित करते हुए कहा कि जिन गांवों की रिपोर्ट पाजेटिव आई है, खासकर उनगांवों के सभी जानवरों को स्वास्थ्य परीक्षण और शतप्रतिशत जानवरों का टीकारण करने के निर्देश दिए है। बैठक में बताया गया है कि अब तक 1 लाख 67 हजार 863 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है। टीकाकरण का काम चल रहा है।

Related Articles

कलेक्टर ने लम्पी वायरस के प्रभावी रोकथाम के लिए जिले के सभी प्रवेश मुख्यमार्गों में सतत जाचं करने के निर्देश दिए है। बैठक में पशुधन विकास उपसंचालक ने वन विभाग से समन्वय की बात कही है, इससे रोकथाम करने में आसानी होगी। कलेक्टर ने वनविभाग को पशुधन विकास विभाग का सहयोग करने के निर्देश दिए है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button