बिहार

जदयू- 2024 तक BJP मुक्त भारत; भाजपा- 2025 तक JDU मुक्त बिहार, किसके दावे में कितना दम?

पटना
बीजेपी और जेडीयू की ओर से दावा किया जा रहा है कि दोनों पार्टियां एक-दूसरे को आगामी चुनाव में सत्ता से मुक्त कर देंगी। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने दावा किया कि 2024 तक देश बीजेपी मुक्त हो जाएगा। इसके जवाब में पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि बीजेपी मुक्त भारत बनाने का सपना देखने वाली जेडीयू खुद 2025 तक बिहार से मुक्त हो जाएगी। इस बयानबाजी के बाद बिहार की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। आइए जानते हैं कि आखिर दोनों ही पार्टियां आगामी चुनावों में किस दम पर एक-दूसरे का सफाया करने का दावा कर रही हैं।

पटना में रविवार को हुए जेडीयू के खुला अधिवेशन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि 2024 में भारत को बीजेपी मुक्त बनाएंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि आगामी आम चुनाव में महागठबंधन बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगा। 303 का आंकड़ा बड़ा नहीं है। जिन राज्यों में बीजेपी की सीटें ज्यादा हैं, वहां अब बढ़ेंगी नहीं बल्कि घटेंगी।

जेडीयू के दावे में कितना दम?
बीजेपी का हाथ छोड़ महागठबंधन के साथ आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नजर केंद्र की राजनीति पर है। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देजनर देशभर के विपक्षी दलों को एकजुट करने का संकल्प लिया है। इस सिलसिले में उन्होंने कई पार्टियों के मुखिया से बात भी की। हालांकि बीच में उनकी मुहिम ठंडे बस्ते में चली गई।

जेडीयू के खुला अधिवेशन में एक बार फिर नीतीश की इस मुहिम को तेज करने पर जोर दिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को जेडीयू नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार देश में थर्ड फ्रंट नहीं बल्कि मेन फ्रंट बनेगा। अगर उनकी विपक्षी एकजुटता की मुहिम रंग लाई, तो 2024 में जीत अवश्य होगी। वह अपने स्तर पर इसकी कोशिश जारी रखेंगे। नीतीश ने दावा किया कि अधिकतर पार्टियां एकजुट हो गईं तो 2024 में विपक्ष भारी बहुमत से जीतेगा।

बीजेपी का जेडीयू मुक्त नारा
दूसरी ओर, बीजेपी नेता सुशील मोदी ने ललन सिंह के बयान का पलटवार किया। मोदी ने कहा कि जो लोग देश को बीजेपी मुक्त करने का सपना देख रहे हैं, वे कहीं बिहार से मुक्त न हो जाएं। देश बीजेपी मुक्त तो नहीं होगा लेकिन 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार जरूर जेडीयू मुक्त हो जाएगा। बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद राज्य की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, जिनमें से दो पर बीजेपी ने जीत दर्ज की। इससे प्रदेश बीजेपी नेताओं का कॉन्फिडेंस हाई है। नीतीश का साथ छूटने के बाद अब बीजेपी के लिए बिहार खुला मैदान है। 2024 और 2025 के चुनाव में पार्टी बड़ी जीत का दावा कर रही है। 
 
हाल ही में कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मिली जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे बिहार में बदलाव का संकेत बताया। राज्य में पार्टी को मजबूत करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सितंबर में सीमांचल का दौरा भी किया था। आने वाले दिनों में केंद्रीय नेताओं का बिहार में दौरा कराया जाएगा। संगठन में बदलाव के भी कयास लगाए जा रहे हैं। 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनाव में पार्टी महागठबंधन के खिलाफ मजबूती से लड़ने की योजना बना रही है।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button