देशविदेश

Happy Daughters’ Day 2022: डॉटर्स डे पर बेटियों को भेजें ये प्यार भरे शुभकामना संदेश

आज 25 सितंबर को डॉटर्स डे मनाया जा रहा है। हर साल ये दिन सितंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है. इस मौके पर आप बेटियों को उनकी पसंद का कोई गिफ्ट दे सकते हैं और यहां दिए गए शुभकामनाएं संदेश भेजकर इस दिन को खास बना सकते हैं।

सितंबर के चौथे रविवार को हर साल नेशनल डॉटर्स डे मनाया जाता है। 25 सितंबर यानी आज पड़ रहा है। इस दिन को मनाने का मकसद बेटी और बेटे में भेदभाव को खत्म करना और बेटियों को समाज में सम्मान दिलवाना है. इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपनी बेटियों के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं. उनके साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. आप बेटियों को ये प्यार भरे शुभकामनाएं संदेश भी भेज सकते हैं.

डॉटर्स डे के लिए शुभकामनाएं संदेश

खिलती हुई कलियां है बेटियां, मां बाप का दर्द समझती हैं बेटियां, घर को रोशन करती हैं बेटियां, लड़के आज है तो आने वाला कल हैं बेटियां. Happy Daughter’s Day

Related Articles

बेटी है स्वर्ग की सीढ़ी, वह पढ़ेगी तो बढ़ेगी अगली पीढ़ी।

बेटी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…

हमारी प्यारी बेटी, तू हमेशा हमारे लिए खास है, तेरे हिस्से का प्यार सिर्फ तेरे लिए, तू नहीं किसी से कम, हमेशा हमें इस बात का पूरा एहसास है. Happy Daughter’s Day

बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा, बेटी ही है संस्कारों का परिंदा, अगर दोगे उसे भी खुला आसमान, तो बेटी भी बढ़ाएगी परिवार का नाम. Happy Daughter’s Day

एक मिठी सी मुस्कान है बेटी, ये सच है कि मेहमान है बेटी, उस की पहचान बनने चली जिस घर से अनजान है बेटी।। हैप्पी डॉटर्स डे 2022

जिस घर में होता बेटी का सम्मान, वह घर होता स्वर्ग के समान।

लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां, सरस्वती का मान हैं बेटियां, देवी का रूप व देवों का मान हैं बेटियां, परिवार के कुल को जो रोशन करें वो चिराग हैं बेटियां… Happy Daughter’s Day

सूरज बनने के बाद भगवान के पास जो रोशनी बची, उसे बेटी बनाकर हमारे घर भेज दिया।

जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो, बेटियां भी घर में उजाला करती हैं।

एक बेटा भाग्य से होता है पर एक बेटी सौभाग्य से होती है।

मेरा बेटा तब तक मेरा बेटा है, जब तक उसे पत्नी नहीं मिल जाती है, लेकिन मेरी बेटी तब तक मेरी बेटी है, जब तक मेरी जिंदगी खत्म नहीं हो जाती है।

मां के दिल का टुकड़ा और पापा की परी होती हैं बेटियां।

खिलती हुई कलियां हैं बेटियां, मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां, घर को रोशन करती हैं बेटियां, लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button