CGDPRछत्तीसगढ़रायपुर

गौरेला पेंड्रा मरवाही: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 9 सितंबर को

गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र सिंह पैकरा ने बताया कि राज्य में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन 9 सितम्बर को राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवं शासकीय विद्यालयों, शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, निजी स्कूलों, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों, महाविद्यालयों एवं तकनीकी शिक्षा संस्थान के माध्यम से 1 से 19 वर्षीय बच्चों, किशोर एवं किशोरियों को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल 400 मिलीग्राम की गोली का सेवन कराया जाना हैं। मॉप अप दिवस 14 सितम्बर 2022 को आयोजित किया जाना है जिसमें छूटे हुए बच्चों को दवा सेवन कराया जाना हैं। जिससे उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर, एनीमिया की रोकथाम, बौद्धिक विकास तथा शाला में उपस्थिति में सुधार हो सकें।

कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम का संचालन कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सम्बन्धित विभाग समन्वय एवं प्रचार-प्रसार करते हुए जिले के लक्षित 1 लाख 33 हजार 908 बच्चे एवं किशोर-किशोरियों को कृमिनाशक दवा शत प्रतिशत खिलाना सुनिश्चित करें। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर. के. खूटे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनोज राय, जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अतुल परिहार, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेंड्रा रोड श्री पुष्पेंद्र शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मरवाही श्री देव सिंह उइके, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री अरविंद सोनी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेण्ड्रा, गौरेला, मरवाही उपस्थित थे।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button