देश

मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर बबलू गिरफ्तार: 4 घंटे चला ऑपरेशन…

गुरदासपुर। 4 घंटे चली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर रणजोध बबलू को गिरफ्तार कर लिया है। उसे गोली भी लगी है। पुलिस घर से ही उसके पीछे लग गई थी। जिसके बाद वह गुरदासपुर में बटाला-जालंधर रोड पर अच्चल साहिब के पास पड़ते गांव कोटला बोझा सिंह में गन्ने के खेत में छुप गया। वहां सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान गैंगस्टर ने 30 और पुलिस ने 40 फायर किए। पकड़े गए गैंगस्टर बबलू से 2 हथियार भी बरामद किए गए हैं।

बटाला के SSP सतिंदर सिंह ने कहा कि रणजोध बबलू पर पिछले 15 दिन में उसके खिलाफ बटाला में कातिलाना हमले के 2 केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस को पीछा करते देख वह बाइक सड़क पर फेंक खेतों में छुप गया। उन्होंने कहा कि गैंगस्टर सभी एक-दूसरे की मदद करते हैं। बाकी उससे पूछताछ के बाद पूरा मामला क्लियर होगा।

दूरबीन और ड्रोन के जरिए ढूंढा गया
रणजोध बबलू के खेतों में छुपने के बाद पुलिस ने पहले दूरबीन के जरिए उसकी तलाश की। इस दौरान उसे उसे बार-बार सरेंडर के लिए कहा गया। इसके बावजूद वह लगातार फायरिंग करता रहा। जिसकी वजह से पुलिस ने कमांडोज मौके पर बुलाए। इसके अलावा ड्रोन के जरिए उसकी तलाश की।

Related Articles

अमृतसर रुरल का आरोपी, 2 हफ्ते से बटाला में था
एसएसपी सतिंदर सिंह ने कहा कि यह बड़ा ऑपरेशन है क्योंकि हमने इसे जिंदा पकड़ लिया। यह सुबह से ही भाग रहा था। इसके खिलाफ करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं। गोलियां लगने की वजह से यह जख्मी है, इसका इलाज करवाकर आगे की पूछताछ होगी। पुलिस ने उसे सरेंडर करने की अपील की थी लेकिन वह नहीं माना। जिसके बाद गन्ने के खेत में पुलिस को सर्च ऑपरेशन करना पड़ा। गैंगस्टर अमृतसर रुरल का रहने वाला है। पिछले 2 हफ्तों से वह बटाला में घूम रहा था।

पुलिस ने पूरा क्षेत्र किया था सील
मुठभेड़ शुरू होते ही पुलिस ने गांव कोटला बोझा सिंह और उसके साथ लगते गांवों को पूरी तरह से सील कर दिया था। गांव की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर दी गई। पुलिस ने गांव के लोगों को घरों से बाहर न निकलने की अपील की, ताकि पुलिस और गैंगस्टर के बीच हो रही गोलाबारी से उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे। वहीं गांव में आने वाले लोगों को भी बाहर रोक दिया गया था।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button