CGDPRछत्तीसगढ़रायपुर

जिले में कला उत्सव-2022 के आयोजन हेतु दिशा निर्देश जारी

रायगढ़। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार कला उत्सव 2022-23 का आयोजन किया जाना है। उक्त आदेश के परिपालन में रायगढ़ जिले में विद्यालय एवं विकास खंड स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ श्री आर.पी.आदित्य के मार्गदर्शन में कला उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लगभग 10 कलाओं अंतर्गत विद्यालय व विकासखंड स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। एडीपीओ श्री जे.के राठौर एवं डीएमसी समग्र शिक्षा रायगढ़ श्री नरेंद्र चौधरी द्वारा जिले के सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि समय-सीमा में विद्यालय एवं विकास खंड स्तर पर कला उत्सव का आयोजन करा कर सूची जिला शिक्षा कार्यालय को प्रेषित की जाए। कला उत्सव के आयोजन हेतु जिला नोडल अधिकारी के रुप में सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा रायगढ़ श्री आलोक स्वर्णकार को दायित्व सौंपा गया है जिनकी देखरेख में उक्त आयोजन किया जाएगा।
विदित हो किए वर्ष 2022-23 हेतु कला उत्सव का आयोजन ऑफलाइन/ फेस टू फेस मोड में किया जाना है। कला उत्सव पारंपरिक लोक कलाओं एवं शास्त्रीय कलाओं की विभिन्न शैलियों पर केंद्रित होगा। प्रतियोगिता में 10 कलाओं को सम्मिलित किया गया है जिसमें संगीत (गायन) शास्त्रीय संगीत, पारंपरिक लोक संगीत, संगीत (वादन), अवनद्ध वाद्य, स्वर वाद्य, नृत्य-शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, दृश्य कला (द्वि आयामी), (त्रिआयामी), स्थानीय खिलौने एवं खेल तथा नाटक(एकल अभिनय) शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि विद्यालय एवं विकास खंड स्तर पर प्रतियोगिता हेतु तिथियों की घोषणा की गई है। जिसके अनुसार विद्यालय स्तर पर 12 अक्टूबर 2022 को एवं विकासखंड स्तर पर 18 अक्टूबर 2022 को कला उत्सव के आयोजन में 10 विधाओं अंतर्गत प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाना है। विद्यालय स्तर पर चयनित प्रथम छात्र व छात्रा को विकासखंड स्तर पर सम्मिलित किया जाना है और विकासखंड स्तर पर प्रत्येक विधा में चयनित प्रथम छात्र एवं प्रथम छात्रा का मूल पाठ (100 शब्दों में कंप्यूटर द्वारा टाइप करा कर) वीडियो फिल्म (अधिकतम अवधि 5 मिनट), प्रविष्टियों के लिए निर्धारित प्रारूप भाग क, परिशिष्ट-01 में भरकर संबंधित जिला कार्यालय को 20 अक्टूबर 2022 तक उपलब्ध कराया जाना है ताकि, जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में उन प्रविष्टियों को शामिल किया जा सके। दृश्य कला श्रेणी (द्वि-आयामी त्रि.आयामी एवं स्थानीय खिलौने) में वीडियो फिल्म्स के साथ कलाकृतियों के फोटो भी भेजने होंगे। प्रतियोगिता स्थल पर कला उत्सव का बैकड्राप, कार्यक्रम का नाम, तिथि, और स्थल का विवरण आवश्यक है। निर्देशानुसार जिला स्तर पर कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 1 नवंबर 2022 को किया जाएगा।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button