फिल्म जगत

स्वतंत्रता दिवस पर बंपर कमाई कर गदर 2 ने रचा इतिहास तोड़े रिकॉर्ड, 200cr क्लब में शामिल

मुंबई

गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 'गदर' मचा दिया है. सनी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. लेकिन पांचवें दिन फिल्म ने जो कलेक्शन किया है, वो फिल्म क्रिटिक्स की कल्पना से भी परे है. गदर 2 ने स्वतंत्रता दिवस के हॉलिडे को जमकर कैश किया. फिल्म ने 55 करोड़ का विस्फोटक कलेक्शन किया है.

गदर 2 की तगड़ी कमाई
क्यों चौंक गए ना आप भी गदर 2 की कमाई का ये आंकड़ा जानकर? सही मायने में सनी देओल ने 'गदर' मचाया है. फिल्म ने 5वें दिन सबसे ज्यादा कमाई की है. इंडिपेंडेंस डे पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर गदर 2 ने इतिहास रच दिया है. शुक्रवार को 40 करोड़ के धमाकेदार नंबर्स के साथ खाता खोलने वाली गदर 2 ने दूसरे दिन 43.08 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने 51.7 करोड़ कमाकर गदर मचाया.

सनी देओल की मूवी ने फर्स्ट मंडे टेस्ट फ्लाइंग नंबर्स के साथ पास किया. चौथे दिन की कमाई 38.7 करोड़ रही. धुआंधार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या होता है ये गदर 2 ने पांचवें दिन के बिजनेस से साबित किया. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, गदर 2 ने मंगलवार (पांचवें दिन) 55 करोड़ कमाए. इसी के साथ फिल्म का 5 दिन का कुल कलेक्शन 228 करोड़ हो गया है.

गदर 2 ने तोड़े रिकॉर्ड
सनी देओल की फिल्म 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर चुकी है. फिल्म का ऐसा शानदार कलेक्शन मेकर्स, स्टारकास्ट और फैंस के लिए बड़ी ट्रीट से कम नहीं है. 22 साल बाद आकर सनी की फिल्म को जो जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, वो काबिल-ए-तारीफ है. सनी की मूवी सबसे तेजी से 200 करोड़ कमाने वाली फिल्मों में शुमार हो चुकी है. दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से तुलना करें तो, पठान ने 4 दिन में 212.5 करोड़ कमाए थे. केजीएफ 2 (हिंदी) ने 5 दिनों में 229 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं बाहुबली 2 ने 6 दिनों में 224 करोड़ कमाए थे. गदर 2 के 5 दिनों का ऑफिशियल कलेक्शन 228 प्लस होने की संभावना है. अगर ऐसा हुआ तो सनी देओल की मूवी तेजी से 200 करोड़ कमाने वाली दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी.

कई सालों से बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों की मार झेल रहे सनी देओल के करियर के लिए गदर 2 संजीवनी बनकर आई है. आपको ये जानकर खुशी होगी कि गदर 2 सनी की 200 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म है. सनी देओल की ये फिल्म 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने की कतार में है. अभी ये रैंक 'द केरल स्टोरी' के पास है, जिसका कलेक्शन 242 करोड़ है. ये आंकड़ा पार करना गदर 2 की हालिया कमाई को देखते हुए काफी आसान लगता है.

सनी फैंस हुए क्रेजी

5 दिन बाद भी गदर 2 का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सनी के फैंस दीवाने हो रखे हैं. लोग ट्रैक्टर लेकर मूवी हॉल जा रहे हैं. थियेटर्स के अंदर डांस कर रहे हैं. हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. इस वक्त जैसे पूरे देश पर गदर 2 का खुमार छाया हुआ है. सनी फिल्म की सक्सेस से बेहद खुश हैं. वो मूवी थियेटर्स जाकर फैंस से मिल रहे हैं. गदर की ये तूफानी कमाई यही नहीं रुकने वाली है. फिल्म का सेकंड वीकेंड और भी धुआंधार होगा.

 

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button