छत्तीसगढ़रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश: अफसरों से कहा- मंजूरी के बाद भी सड़क नहीं बनी, लोग तो हमसे पूछेंगे…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सड़कों के खराब हो जाने की शिकायतों पर प्रमुख अभियंता को बदलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अफसरों की क्लास लगाई। मुख्यमंत्री निवास में लोक निर्माण विभाग और सड़क निर्माण से जुड़े अफसरों की बैठक में CM ने जिम्मेदारों को फटकार लगा दी। मुख्यमंत्री ने यहां तक कह दिया कि पैसा मंजूर होने के बाद भी आप लोग सड़क नहीं बनवा पाए। यहां आपको तो कोई नहीं जानता लेकिन लोग तो हमसे पूछेंगे।

बताया जा रहा है कि समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने एक-एक सड़क का ब्यौरा लिया। जिन सड़कों की अधिक शिकायत है उसके लिए जिम्मेदार अफसरों से वजह पूछी। विभागीय सचिव से उसकी तस्दीक कराई। मुख्यमंत्री ने कहा, पूरा सोशल मीडिया सड़क के मुद्दों से भरा पड़ा है। भेंट-मुलाकात में खराब सड़कों के बारे में लगातार शिकायत मिली है। एक-एक इलाके का फीडबैक आ रहा है। यह स्थिति किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, राशि स्वीकृति के बाद भी सड़कों की मरम्मत और कार्य न होना आपकी लापरवाही दर्शाता है। निर्माणाधीन सड़कों पर तेजी से कार्य करायें, और जिन सड़कों में पैचवर्क की आवश्यकता है वहां तत्काल पैचवर्क करें। सड़कों की खराब स्थिति पर एक सप्ताह बाद दोबारा समीक्षा की जाएगी। इस बैठक में लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी. सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

इन सड़कों के हालात पर हुई बात

अधिकारियों ने बताया, कोरबा जिले में कटघोरा-हरदीबाजार-बलौदा-अकलतरा मार्ग का निर्माण जारी है। रायगढ़ में चंद्रपुर-डभरा-खरसिया-धरमजयगढ़-पत्थलगांव मार्ग का नवीनीकरण हो रहा है। इसे जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा। जांजगीर चांपा में फरगुम से डभरा होते हुये चंद्रपुर मार्ग को अपग्रेड किया जा रहा है। दुर्ग में दुर्ग-अण्डा-उतई-पाटन- अभनपुर मार्ग पर भी काम चल रहा है। दुर्ग के एसीसी चौक जामुल से नंदिनी-अहिवारा मार्ग, बालोद का आदमाबाद-घोटिया-डौंडी मार्ग, जशपुर का बतौली-बगीचा-चरईडांड मार्ग, सरगुजा का अंबिकापुर-दरिमा-नवानगर मार्ग और बस्तर के जगदलपुर बायपास मार्ग का काम भी जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा।

इस साल दिसम्बर तक 150 सड़के बनाने का वादा

मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि छत्तीसगढ़ रोड एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्लपमेंट कॉर्पोरेशन इस साल दिसंबर तक 150 सड़कों और 15 पुलों का निर्माण पूरा करा लेगा। मार्च 2023 तक 160 सड़क और 20 पुल बन जाएंगे। वहीं जून 2023 तक 74 सड़कें और 25 पुल, दिसंबर 2023 तक 34 सड़क और 5 पुल का काम पूरा करा लिया जाएगा। अब तक मंजूर कुल 520 कामों में से दिसंबर 2023 तक 483 काम पूरे हो जाएंगे।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button