धर्म

कमजोर मंगल को मजबूत करने के 3 आसान उपायों

ज्योतिषशास्त्र में मंगल को ग्रहों का सेनापति और धरती पुत्र भी कहते हैं. कुंडली में मंगल ग्रह के प्रबल होने से व्यक्ति में साहस और पराक्रम अधिक होता है. लेकिन यही मंगल कुंडली में कमजोर स्थिति में हो, पाप ग्रह के साथ हो, नीच अवस्था में हो तो बुरा प्रभाव देने लगता है. कुंडली का मंगल दोष व्यक्ति के जीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है. मंगल दोष होने से व्यक्ति उग्र और गुस्सैल स्वभाव का हो सकता है. बात-बात पर गुस्सा करना उसकी प्रवृत्ति हो सकती है.  मंगल दोष के संकेत या लक्षण और मंगल दोष को दूर करने आसान उपाय.

मंगल दोष के 5 संकेत
1.
यदि आपकी कुंडली में मंगल दोष है तो आपका विवाह देरी से हो सकता है. दांपत्य जीवन अशांतिपूर्ण हो सकता है या फिर आगे चलकर रिश्ता भी टूट सकता है.

2. यदि मंगल खराब है या मंगल दोष है तो व्यक्ति रोग से पीड़ित रह सकता है. उसे गुर्दे में पथरी, ब्लड प्रेशर, गठ‍िया, फोड़े-फुंसी आदि जैसे बीमारियां हो सकती हैं.

3. मंगल दोष होने से स्वभाव उग्र हो जाता है, जिसके कारण हर व्यक्ति से संबंध खराब होते चले जाते हैं. बड़े भाई से भी नहीं बनती है. अधिक गुस्सा ही इनका दुश्मन बन जाता है.

4. कमजोर मंगल के कारण संतान सुख में कमी हो सकती है. दंपत्ति को संतान पैदा करने में समस्याएं आने लगती हैं.

5. मंगल दोष होने से व्यक्ति कोर्ट के मामलों में फंस सकता है. वह अपने भाइयों और मित्रों को धोखा दे सकता है.

मंगल दोष निवारण 3 ज्योतिष उपाय
1. मंगल दोष को दूर करने के लिए सबसे आसान तरीका है पवनपुत्र हनुमान जी की सेवा और भक्ति करना. मंगलवार का व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा करें. हनुमान चालीसा, सुंदरकांड आदि का पाठ करें. हनुमान मंत्रों का जाप करें. हनुमत कृपा से मंगल दोष दूर हो जाएगा.

2. मंगल दोष से मुक्ति के लिए आप मंगल ग्रह के शुभ रत्न मूंगा या उपरत्न लाल अकीक, संघ मूंगी में से कोई एक धारण कर सकते हैं. इसके लिए आप मंगलवार के दिन उस रत्न की बनी अंगुठी को अंभिमंत्रित करके पहन सकते हैं. ध्यान रहे कि वह रत्न आपके शरीर के संपर्क में रहे.

3. मंगलवार के दिन मंगल ग्रह के मंत्र ॐ भौमाय नम: या ॐ अं अंगारकाय नम: मंत्र का जाप करें. पूजा के बाद लाल वस्त्र, लाल मसूर की दाल, लाल रंग का फूल, मूंगा, लाल चंदन आदि का दान कर सकते हैं. इससे भी आपको लाभ होगा.

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button