सेहत

वर्ल्ड कैंसर डे : जानें कोलन कैंसर के शुरुआती लक्षण

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में 6 में से 1 मौत कैंसर के कारण होती है। जिसके पीछे जानकारी की कमी बड़ा कारण है। इसलिए दुनियाभर में हर साल 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है और इस दिन हम कोलन कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बारे में जानेंगे।

कोलन कैंसर कैसे होता है? पेट के कैंसर के पीछे कुछ कारण होते हैं, जो कि इसका खतरा बढ़ाते हैं। इनमें फाइबर वाले फूड ना खाना, मोटापा, शराब पीना, तंबाकू खाना, एक्सरसाइज ना करना, अल्सरेटिव कोलाइटिस और फैमिली हिस्ट्री शामिल है।

इस जगह होता है कोलन कैंसर
 बड़ी आंत से उत्पन्न होने वाला कैंसर को कोलन कैंसर कहते हैं। बड़ी आंत पेट के अंदर एक बड़ी ट्यूबलर संरचना होती है, जो पचे हुए खाने को छोटी आंत से मलाशय तक पहुंचाती है। कोलन के अंदर पॉलीप्स या कोलन के अंदरूनी अस्तर (म्यूकोसा) से कोलन कैंसर पैदा हो सकता है। कैंसर की जगह और स्टेज पर इसके लक्षण निर्भर करते हैं।

मल के साथ या मल में खून आना
मल में खून आना कोलन कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है। मल में खून आने का मतलब यह नहीं है कि आपको कोलन कैंसर ही है; इसे बवासीर या फिशर के रूप में भी देखा जा सकता है। लेकिन इस लक्षण के दिखने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाकर सलाह लेना जरूरी है।

पेट खराब होना
पेट खराब होना एक आम समस्या है, लेकिन यह कोलन कैंसर से भी जुड़ी हुई है। अगर आपकी मलत्याग की आदतों में कब्ज या दस्त जैसे बदलाव लगातार हो रहे हैं, तो यह कोलन कैंसर की एक पहचान हो सकती है। मल की निरंतरता में लगातार परिवर्तन भी एक चिंताजनक विशेषता है।

पेट दर्द और थकान
पेट में होने वाले इस कैंसर के कारण पेट का दर्द और थकान भी हो सकती है। हालांकि, इन लक्षणों को आईबीएस और एनीमिया से भी जोड़ा जाता है। इसलिए अगर ये समस्याएं लगातार बनी रहती हैं, तो किसी स्पेशलिस्ट को दिखाना बहुत जरूरी है।

बिना वजह वजन घटना
लोग वेट लॉस करने के लिए खूब मेहनत करते हैं, लेकिन अगर यह बिना वजह कम हो रहा है तो सावधान हो जाइए। क्योंकि, यह भी कोलन कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है। इनमें से कोई या कई लक्षण एक साथ दिखने पर कोलन कैंसर का खतरा हो सकता है। कई बार यह बिना लक्षणों के भी होता है। इसलिए डॉक्टरी जांच और स्क्रीनिंग जरूर करवाएं।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button