मध्यप्रदेश

विकास यात्राएँ जन अपेक्षाओं के अनुरूप हों: राज्य मंत्री परमार

यात्राओं के दौरान विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास किए जाएं
सरकार की उपलब्धियाँ आमजन तक पहुँचाई जाएँ, हितग्राहियों को मिले योजनाओं का लाभ
बैतूल में विकास यात्राओं को तैयारियों की समीक्षा बैठक

भोपाल

बैतूल जिले के सभी ग्रामों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में 5 फरवरी से 8 मार्च तक विकास यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। इन यात्राओं में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास होंगे। सरकार की उपलब्धियाँ आमजन तक पहुँचाई जाएंगी। इस दौरान हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा। साथ ही ग्राम चौपाले कर योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। बैतूल जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार ने शुक्रवार को जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारियों की बैठक में विकास यात्राओं की रूप रेखा तैयार कर व्यापकता प्रदान करने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री परमार ने कहा कि विकास यात्राएँ सरकार की मंशा पर खरी उतरें, यह हम सबकी जिम्मेदारी है। विकास यात्राओं के पूर्व ही अधिकारी अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर वहाँ की व्यवस्थाएँ देख लें। यात्राओं के दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाए कि स्वीकृत निर्माण कार्य समयावधि में पूर्ण हो जाए। भूमि-पूजन वाले स्थल पर संबंधित कार्य कब तक पूर्ण होगा, यह तिथि भी अंकित की जाए। उन्होंने कहा कि यात्राओं के दौरान जन-प्रतिनिधि भी क्षेत्रों का भ्रमण करें एवं विकास यात्राओं को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। यह यात्रा सरकार की उपलब्धियाँ आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से की जा रही है। यात्राओं के दौरान होने वाली रात्रिकालीन चौपालों में अन्य योजनाओं के साथ पेसा एक्ट की भी विस्तार से जानकारी दी जाए। साथ ही यह भी स्पष्ट किया जाए कि इस एक्ट के प्रभावशील होने से समाज के दूसरे वर्गों को कोई हानि नहीं है। प्रभारी मंत्री परमार ने विकास यात्राओं में आमजन की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

परमार ने विभिन्न विभागों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए राशि उपलब्ध कराई गई है, शीघ्रता से मरम्मत के कार्य पूर्ण कराए जाएँ। यात्राओं के दौरान जल जीवन मिशन के कार्यों का भी निरीक्षण किया जाए एवं जो क्षेत्र डीपीआर से नहीं जुड़े हैं, उनको योजना से जोड़ा जाए। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना में भी कवरेज विहीन क्षेत्रों को सम्मिलित किया जाए। वन ग्रामों में भी सडक़ें पहुँचे, इसके लिए भी कार्य किए जाएँ। उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग की कोई भी परियोजना अधूरी न रहे। लोक निर्माण विभाग से संबंधित सडक़ों की शिकायतें न मिलें। विकास यात्राओं के दौरान उचित मूल्य पर राशन वितरण व्यवस्था की भी जानकारी ली जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि राशन वितरण व्यवस्था सुचारू रहे। अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान पर भी अधिकारी ध्यान दें। साथ ही अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन भी संतोषप्रद रहे। उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था दुरुस्त रहे, इस बात के लिए भी अधिकारी सजग रहें।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा ने यात्रा की तैयारी की जानकारी दी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में यात्रा के सफल आयोजन के लिए जिला स्तर एवं जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। यात्रा के दौरान ग्राम वार एवं शहरी वार्ड अनुसार लोकार्पण एवं शिलान्यास किए जाने वाले कार्यों को चिन्हांकित किया जा चुका है। प्रचार रथ भी तैयार किए जा रहे हैं। जिले के 1320 ग्रामों एवं नगरीय क्षेत्र के 192 वार्डों में यह यात्राँ होंगी।

विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर सहित जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

 

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button