छत्तीसगढ़

नगरीय प्रशासन मंत्री ने करोड़ों रूपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

16

रायपुर

रायपुर जिले की ननवीन नगर पंचायत समोदा में निषाद समाज के द्वारा गुहा निषादराज जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. डहरिया जी का निषाद समाज के द्वारा आत्मीय स्वागत किया किया गया। मंत्री डॉ.डहरिया ने निषाद समाज को भक्त गुहा जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित भी किया। तत्पश्चात नवीन नगर पंचायत समोदा में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन मंत्री डॉ डहरिया द्वारा किया गया। जिसमें नवीन नगर पंचायत भवन लागत 49.82 लाख रुपए, साहू समाज सामुदायिक भवन लागत 26.19 लाख रुपए, नगर पंचायत के विभिन्न स्थानों में सीसी रोड़ निर्माण लागत 287.37 लाख रुपए, पौनी पसारी योजना लागत 26.35 लाख रुपए, पुन्नी मेला स्थल विकास एवं उन्नयन कार्य लागत 20.78 लाख रुपए, कंपोस्ट शेड निर्माण लागत 10.84 लाख रुपए, नपा क्षेत्रांतर्गत 04 स्थानों में सौंदर्यकरण कार्य लागत 27.14 लाख रुपए, 04 स्थानों में रंगमंच निर्माण लागत 15.84 लाख रुपए, आर सी सी नाली निर्माण लागत 44.65 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 7 कुसमुन्द में रंगमंच एवं सामुदायिक भवन बाउंड्रीवॉल निर्माण लागत 12.50 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 01 में बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य लागत 7.40 लाख रुपए, प्राथमिक शाला समोदा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण लागत 8.73 लाख रुपए, पूर्व माध्यमिक शाला कागदेही में अतिरिक्त कक्ष निर्माण लागत 13.70 लाख रुपए, नगर के 04 स्थानों में हाईमास्ट एल.ई.डी. लाइट स्थापना कार्य लागत 19.54 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया कुल मिलाकर 570.85 लाख रुपए के कार्यों का लोकार्पण किया गया तथा 204.49 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन हुआ, जिसमें वार्ड क्रमांक 06 में बस स्टैंड निर्माण कार्य लागत 49.18 लाख रुपए, कुसमुंद मुक्तिधाम विकास एवं उन्नयन कार्य लागत 33.32 लाख रुपए, कागदेही में मुक्तिधाम विकास एवं उन्नयन कार्य लागत 33 लाख रुपए, कागदेही में पौनी पसारी बाजार निर्माण कार्य लागत 27.26 लाख रुपए, कुसमुंद में पौनी पसारी बाजार निर्माण लागत 27.62 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 01 के प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण लागत 8.75लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button