खेल

FIFA World Cup में उतार-चढ़ाव जारी, फ्रांस ने इंग्लैंड को क्वार्टर फाइनल में हराया

फ्रांस
फ्रांस की टीम ने अपने खिताब की रक्षा करने में एक और कदम मजबूती से बढ़ा दिया है जब उन्होंने इंग्लैंड की टीम को 2-1 से मात देकर अंतिम चार यानी सेमीफाइनल में जगह बनाई। फीफा विश्व कप 2022 में जबरदस्त उतार-चढ़ाव का दौर क्वार्टर फाइनल स्टेज में भी जारी रहा जहां पर ब्राजील बाहर हुआ तो पुर्तगाल को मोरक्को जैसी टीम ने मात दी। मोरक्को ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पुर्तगाल को 1-0 से हराया और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाला अफ्रीका का पहला देश बन गया। इस स्टेज का एंड अंत कतर के अल बयाट स्टेडियम में शनिवार 10 दिसंबर को फ्रांस द्वारा इंग्लैंड को 2-1 से हराकर हो गया। 

ओलिवियर गिरौद और ऑरेलियन टचौमेनी के गोल ने फ्रांस को सेमीफाइनल में भेज दिया है। फ्रांस डिफेंडिंग चैम्पियन भी हैं लेकिन 1958/1962 के बाद से फीफा विश्व कप में ब्राजील के बाद कोई टीम खिताब को डिफेंड नहीं कर पाई है। फ्रांस के अलावा अब वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में क्रोएशिया, अर्जेंटीना और मोरक्को की टीम होंगी।
 
क्वार्टर फाइनल मुकाबले के सभी मैच कड़ी टक्कर के रहे, जिसमें क्रोएशिया vs ब्राजील और अर्जेंटीना vs नीदरलैंड का नतीजा पेनल्टी में जाकर निकला। अब अर्जेंटीना की टीम क्रोएशिया से मुकाबला करेगी और फ्रांस की टीम मोरक्को से। अगर वहां कोई उलटफेर नहीं होता है तो हमें फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फाइनल देखने को मिलने जा रहा है। ये मेसी का अंतिम वर्ल्ड कप हो सकता है ऐसे में फैंस चाहेंगे मेसी विजयी विदाई लें।

ब्राजील और इंग्लैंड की टीमें फुटबॉल की सुपरपॉवर से कम नहीं थी। ब्राजील की हार ने वाकई में दिल को तोड़ दिया था तो वहीं इंग्लैंड ने हैरी केन के दूसरे हॉफ में पेनल्टी को गोल में तब्दील करने में विफलता पाई और नतीजा अंग्रेजों को भुगतना पड़ा। इस दौरान गेम के मानकों पर भी सवाल उठे। अर्जेंटीना ने तो मैच के दौरान इस्तेमाल हुए थोक में कार्ड को लेकर अपना विरोध भी जताया तो वहीं पुर्तगाल ने फीफा पर अंगुली उठाई कि वो लियोन मेसी की टीम के पक्ष में रहता है। सेमीफाइनल मुकाबले 14 और 15 दिसंबर को खेले जाएंगे जो भारतीय समयानुसार 12:30AM पर होने हैं।

Related Articles
KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button