छत्तीसगढ़रायपुर

आबकारी मंत्री के बोल: भाजपा के लोग बोलते हैं जय श्री राम और शाम को लगाते हैं दो-दो पैग: लखमा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा Kawasi Lakhma ने पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर Nankiram Kanwar के बेटे के शराब के नशे में वायरल वीडियो पर कहा कि भाजपा के लोग दिन में जय श्री राम बोलते हैं और शाम को दो-दो पैग लगाते हैं। लखमा ने कहा कि ये छिपी हुई बात नहीं।

लखमा ने कहा कि, बीजेपी के लोग भगवान को भी नहीं छोड़ते तो जनता को कहां छोड़ेंगे। लखमा ने महतारी हुंकार रैली पर भी तंज किया।

0.महंगाई पर केंद्रीय म़ंत्री को घेरा

आबकारी मंत्री ने कहा, स्मृति ईरानी आ रही हैं, उनका स्वागत हैं। लोग पूछेंगे कि 70 साल में डीजल का रेट 70-75 रुपए तक ही था। 8 साल में डीजल पेट्रोल गैस के दाम क्यों बढ़ गए। कोई भी राजनीतिक दल आए स्वागत है। यहां आकर गोबर खरीदी का विरोध करेंगे, कौशल्या माता का विरोध करेंगे, फिर भी हम सबका स्वागत करते हैं।

0.आरक्षण पर बीजेपी की राजनीति का देंगे जवाब

लखमा ने कहा, आरक्षण और भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत पर मंत्री ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण के मुद्दे को लेकर उपचुनाव में जाएगी। बस्तर में आदिवासियों को बताएंगे आरक्षण की हकीकत। एक एक आदिवासी के घर जाकर पर्चा बांटेंगे। तत्कालीन सरकार की फाइलें भी दिखाएंगे, ताकि आदिवासी आरक्षण पर हो रही राजनीति से वाकिफ हो सकें।

0.आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण दिलवा कर रहेंगे

लखमा ने कहा, आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण दिलवा कर रहेंगे। विधायक और अधिकारी अन्य राज्यों का दौरा करेंगे। सुप्रीम कोर्ट से लेकर विधानसभा सत्र तक इसकी लड़ाई लड़ेंगे।

बीजेपी को आरक्षण के मुद्दे को 2011 में कोर्ट में पेश करने की क्या जरूरत थी? 2018 तक ये सोए थे। कांग्रेस की सरकार आई, फिर कोर्ट में हमने अपना वकील नियुक्त किया।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button