देश

पीएम मोदी: गुरु नानक देव जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे , सभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पहले सिख गुरु नानक देव की 553वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में हिस्सा लेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समारोह राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा के आवास पर होगा। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी इस अवसर पर प्रार्थना करेंगे और सभा को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री अक्सर सिख गुरुओं से संबंधित कार्यक्रमों में शामिल होते हैं और गुरुद्वारों का भी दौरा करते हैं।

पीएम मोदी कल जी-20 अध्यक्षता के लोगो, थीम का अनावरण करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भारत के जी-20 अध्यक्षता के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण करेंगे। विदेश मंत्रालय (MEA) ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि G20 की अध्यक्षता भारत को अंतरराष्ट्रीय महत्व के अहम मुद्दों पर वैश्विक एजेंडा में योगदान करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है। इसने कहा कि भारत के जी20 प्रेसीडेंसी का लोगो, थीम और वेबसाइट दुनिया के लिए देश की संदेश और व्यापक प्राथमिकताओं को दर्शाएगी।

भारत 1 दिसंबर को मौजूदा अध्यक्ष इंडोनेशिया से शक्तिशाली समूह की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। जी20 या 20 का समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर सरकारी मंच है। इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं। 

Related Articles

विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री 8 नवंबर को शाम 4:30 बजे वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत के जी-20 अध्यक्षता के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण करेंगे। जी-20 शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को बाली में होगा और पीएम मोदी का इसमें भाग लेने वाले शीर्ष नेताओं में शामिल होना तय है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से निर्देशित भारत की विदेश नीति वैश्विक मंच पर नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए विकसित हो रही है।  इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम में भारत 1 दिसंबर से जी20 अध्यक्षता ग्रहण करेगा। जी-20 अध्यक्षता भारत को अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर वैश्विक एजेंडा में योगदान करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button