मध्यप्रदेश

प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल के गुर सीखेंगे शिक्षक, डिप्लोमा देगा ECCE

भोपाल
अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय प्रदेश के शासकीय स्कूल के शिक्षकों को प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई)पर प्रशिक्षण पर डिप्लोमा कराएगा। इस डिप्लोमा पाठ्यक्रम में एक सप्ताह का फेस टू फेस कार्यक्रम भी होगा। प्रशिक्षण शिक्षकों के अलावा  एपीसी, सीएसी, बीएसी, बीआरसीसी को भी दिया जाएगा। पहले चरण का फेस टू फेस कार्यक्रम 17 से 22 अप्रैल 2023 की अवधि में किया जाएगा। राज्य स्तर से इस प्रशिक्षण के लिए 34 लोगों का चयन किया गया है। इन्हें भोपाल के ज्ञान गंगा स्कूल में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले शिक्षकों को डिप्लोमा दिया जाएगा।

पहले चरण में इनको मिलेगा प्रमाणपत्र
ऋचा जायसवाल अंबिका प्रसाद जोशी, लखनलाल महेश्वरी, चुनेन्द्र बिसेन, श्रद्धा शुक्ला, हरिशचंद्र सिसोदिया, प्रदीप मिश्रा, विनीत कुमार साहू, विमल कुमार राकेश, त्रिवेणी सोनी, सुनीता पाण्डेय, दिलीप कुमार भूरिया,राजेश गांगले, दयाशंकर पाण्डेय, सचिन कुमार हलवाई, पुष्पेंन्द्र सिंह, राघवेन्द्र राजपूत,लवकुमार गुप्ता, रामगोपाल शर्मा, अस्मिता सिंगम, संजय मंडलोई, संजीव उपस्ति, सावित्री राज, भूरेसिंह तोमर, दीपक चंदेलिया, गोविंद सिंह रघुवंशी, नीरज कुमार खरे,  आकाश सिंह तोमर, अलका खरे, शीला गौतम, तृप्ति श्रीवास्तव, पूनम मिश्रा,  दिनेश पंडया, सीता पांडे, मीरा शर्मा, उमा धु्रव,  मुरारीलाल अहिरवाल, अनीसा बेगम, महेन्द्र महाजन, वर्षा मुकादम, बीआर सूर्यवंशी, सुषमा भट्ट, भारतीय शुक्ला, मीनाक्षी तिवारी, एपी सिंह, एमएल पनिका, सारिका गुप्ता, राकेश कुमार विश्वकर्मा, सारिका व्यास, अंजुम खान, राखी बंसल, धनश्यामप्रसाद वर्मन, गजेन्द्र सिंह नरवरिया, रिजवाना, संविता जोशी, विकास महाजन, सत्येन्द्र जैन, धनश्याम डिगरसे।

Related Articles
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button