तापसी पन्नू पिछले कुछ वर्षों से थ्रिलर स्पेशलिस्ट बन गई हैं। ‘बदला’, ‘गेम ओवर’, ‘हसीन दिलरुबा’, ‘लूप लपेटा’ और ‘दोबारा’, जैसी थ्रिलर फिल्में के बाद अब ‘ब्लर’ ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इस साल ‘लूप लपेटा’, ‘दोबारा’, ‘शाबाश मिट्ठू’ के बाद तापसी पन्नू की ‘ब्लर’ चौथी फिल्म है। ‘ब्लर’ को तापसी पन्नू अपने तरीके से बनाना चाह रही थी इसलिए उन्होंने फिल्म का निर्माण खुद ही किया है। यह फिल्म स्पेनिश साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘जूलियाज आइज’ की हिंदी रीमेक है। फिल्म में तापसी पन्नू ने दो जुड़वा बहनों का किरदार निभाया है।
नैनीताल की वादियों की कहानी
फिल्म ‘ब्लर’ की कहानी नैनीताल की पृष्ठभूमि पर आधारित है। जहां गौतमी (तापसी पन्नू) और गायत्री (तापसी पन्नू) नामक दो जुड़वा बहने रहती हैं। इसी बीच एक दिन गायत्री अपने पति नील (गुलशन देवैया) के साथ अपनी बहन के घर पहुंचती है, तो उसका फंदे से लटकता हुआ शव पाती है। दोनों पुलिस को सूचित करते हैं। पुलिस को जांच के बाद मामला खुदकुशी का केस लगता है। लेकिन गायत्री को भरोसा नहीं, वह अपनी बहन की मौत की वजह के तलाश में लग जाती है। इसी बीच गायत्री पर जानलेवा हमला होता है, लेकिन वह बच जाती है। इसके बाद उसका पति एक राज बताता है, जिसे सुनकर वह आग बबूला हो जाती है। इतनी सारी समस्याओं के बीच गायत्री अपनी बहन गौतमी की मौत का रहस्य से पर्दा उठा पाने में सफल होती है।
तकनीकी टीम ने दिखाया कमाल
फिल्म ‘ब्लर’ की शूटिंग नैनीताल में हुई है। सुधीर चौधरी की सिनेमैटोग्राफी आंखो को सुकून देती है। नैनीताल की खूबसूरत वादियों को सुधीर चौधरी ने बहुत खूबसूरती से पेश किया है। फिल्म के कुछ दृश्य लंबे है जिन्हें थोडी सी एडिट करने की जरुरत थी। फिल्म का गीत संगीत सामान्य है। फिल्म की खासियत यह है कि फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक अच्छा है जो सीन को बांधे रखता है। इसका पूरा श्रेय केतन सोधा को जाता है।