Breaking News

राज्य शासन तीन हिस्सों में 15 अफसर को प्रमोट कर बनाएगा DIG

भोपाल। वर्ष 2009 बैच के 10 अफसरों को डीआईजी बनाए जाने की गेंद अब राज्य शासन के पाले में आ गई है। राज्य शासन यदि इन्हें लेकर कोई निर्णय लेगा तभी ये अफसर पदोन्नति पाकर इस साल एक जनवरी को डीआईजी बन सकेंगे, नहीं तो इन्हें अफसरों को आईपीएस अवार्ड होने के 14 साल बाद भी डीआईजी का पद नहीं मिलेगा। वर्ष 2009 बैच में 25 अफसरों की डीआईजी के लिए पदोन्नति होने के लिए डीपीसी हो चुकी है, लेकिन प्रदेश पुलिस में डीआईजी के इतने पद ही नहीं हैं कि इन सभी अफसरों को पदोन्नत किया जा सके। इस संबंध में केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया था, प्रस्ताव में केंद्र ने डीआईजी के इतने पद दिए जाने से इंकार कर दिया।
तीन हिस्सों में बनेंगे 15 अफसर डीआईजी
केंद्र से जो अनुमति मिली है, उसके हिसाब से 15 अफसर अगले साल डीआईजी बनेंगे, लेकिन वे भी तीन हिस्सों में। इसमें 11 पद जो अभी खाली हैं, उन्हें पदोन्नति एक जनवरी 2023 को मिल जाएगी। जबकि दो अफसर डीआईजी से आईजी हो रहे हैं। उनकी जगह पर दो अफसरों को भी डीआईजी के पद पर एक जनवरी को ही पदोन्नत कर दिया जाएगा। इसके बाद यानि 14 वे क्रम के अफसर को एक अप्रैल 2023 को पदोन्नति मिलेगी और 15 वे अफसर को पदोन्नति एक जून 2023 को पदोन्नति मिलेगी। बाकी के अफसरों की पदोन्नति के लिए राज्य शासन ने कोई निर्णय नहीं लिया तो उन्हें पदोन्नति के लिए जनवरी 2024 का इंतजार करना होगा।
इन अफसरों को नहीं कोई अड़चन
एसपी सागर तरुण नायक, एसपी रीवा नवनीत भसीन, कमांडेंट छठवीं बटालियन रुडाल्फो अल्वारेज, एसएसपी रेडियो अमित सिंह, डायरेक्टर एफएसएल शशिकांत शुक्ला, एआईजी प्रशासन संतोष सिंह गौर, एसपी सीधी मुकेश कुमार श्रीवास्तव, एआईजी प्रबंध सुनील कुमार पांडे, कमांडेंट प्रथम वाहिनी ओम प्रकाश त्रिपाठी, एसपी विदिशा मोनिका शुक्ला, एआईजी एसटीएफ मनोज कुमार सिंह, एसपी कटनी सुनील कुमार जैन और एसपी राजगढ़ अवधेश कुमार गोस्वामी एक जनवरी 2023 को डीआईजी बन जाएंगे। वहीं डीआईजी एमएल छारी के रिटायर होने डीसीपी इंदौर महेश चंद्र जैन एक अप्रैल को पदोन्नत होंगे, इसी तरह डीआईजी खरगौन तिलक सिंह के रिटायर होने पर कमांडेंट 32 वीं वाहिनी सविता सोहाने पदोन्नत होगी।
इन्हें करना पड़ सकता है इंतजार
कमांडेंट 29 वीं बटालियन मनोज कुमार श्रीवास्तव, एसपी दमोह डीआर तेनीवार, कमांडेंट 9वीं वाहिनी साकेत प्रकाश पांडे, एसपी ग्वालियर अमित सांघी, एसपी निवाड़ी टीके विद्यार्थी, एसपी उज्जैन सत्येंद्र कुमार शुक्ला, एसपी सिंगरौली ब्रिजेंद्र कुमार सिंह, एसपी टीकमगढ़ प्रशांत खरे, कमांडेंट सातवीं वाहिनी अतुल सिंह और एसपी हरदा मनीष कुमार अग्रवाल को लेकर यदि शासन ने अपने स्तर पर कोई फैसला नहीं किया तो ये सभी वर्ष 2024 में ही डीआईजी बन सकेंगे।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button