मध्यप्रदेश

अनियमितता के आरोप में कार्यालय सहायक निलंबित, जूनियर इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस

भोपाल

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जीरापुर संभाग के वितरण केन्द्र छापीहेडा में पदस्थ कार्यालय सहायक श्रेणी – तीन सुरेश कुमार पवार को उपभोक्ताओं को अनुचित लाभ पहुँचाने तथा कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि राजगढ़ वृत्त के जीरापुर संभाग के छापीहेडा वितरण केन्द्र में कार्यरत सुरेश कुमार पवार द्वारा अपनी आईडी का प्रयोग करते हुए 119 विद्युत उपभोक्ताओं के घरेलू कनेक्शनों में 1 किलो वाट से कम लोड कर अनुचित लाभ पहुँचाने की अनियमितता के साथ ही कर्तव्य में लापरवाही बरतने एवं विद्युत चोरी पर अंकुश न लगाये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में पवार का मुख्यालय जीरापुर कार्यालय नियत किया गया है। इस मामले में एक जूनियर इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस एवं बाह्य सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से कार्यरत एक आउटसोर्स कर्मचारी की सेवाएँ समाप्त कर दी गई हैं।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button