खेल

भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को झटका…

आईसीसी टी 20 विश्व कप 2022 में 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले शुरू होंगे। रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी। हालांकि, इस मैच से पहले बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है।

टीम के स्टार बल्लेबाज शान मसूद चोटिल हो गए हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में नेट प्रैक्टिस के दौरान उन्हें के दाएं हिस्से में गेंद लग गई। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है। शान मसूद के सिर में जब गेंद लगी तब वह मोहम्मद नवाज की गेंदबाजी का सामना कर रहे थे। सिर में गेंद लगने के बाद काफी देर तक वह जमीन पर लेटे रहे।

उनके चोटिल होने का Video भी सोशल मीडिया पर वायरल है। नीचे आप पर शेयर किए गए उस वीडियो को देख सकते हैं। वीडियो में वह जमीन पर पेट के बल लेटे दिख रहे हैं। उनकी हालत देखकर पाकिस्तानी खिलाड़ी तुरंत ही उनके पास पहुंचते हैं। फिजियो और मेडिकल स्टाफ भी उनका तुरंत प्राथमिक उपचार करते हैं। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पातल जे जाया गया, ताकि चोट की गंभीरता का अंदाजा लग सके।

Related Articles

बाएं हाथ के बल्लेबाज शान मसूद ने पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। उसके बाद से उन्होंने तीसरे नंबर पर लगातार प्रदर्शन किया है। 33 साल के शान मसूद ने पाकिस्तान के लिए अब तक 12 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 24.44 के औसत और 125.00 के स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए हैं। इसमें उनके दो अर्द्धशतक भी शामिल हैं।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button