छत्तीसगढ़

मेजबानी के लिए तैयार होता शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

रायपुर

भारत – न्यूजीलैंड एक दिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। छत्तीसगढ़ के लिए यह पहला अवसर है जब किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन यहां हो रहा हो। इससे पूर्व भिलाई में ईरानी ट्रॉफी से लेकर रणजी ट्रॉफी तक के रार्ष्ट्रीय स्तर तक के आयोजन हो चुके है और इन्हीं मैचों के दौरान पूर्व क्रिकेटर रहे वी.वी.एस. लक्ष्मण, वेंकटपति राजू, राजेश चौहान और अमय खुरासिया जैसे दिग्गज खिलाडि?ों ने टीम इंडिया में दस्तक दी थी।

इस पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने तैयारियों को लेकर कमर कस ली है और लगातार वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रही तैयारियों को लेकर वहां तक दौरा कर रहे है। हालांकि यहां पर आईपीएल के मुकाबले दो वर्षों तक लगातार हुए लेकिन उसके बाद फ्रेंचाईसी बदलने के बाद इसका आयोजन भी बंद हो गया। लंबे अरसे बाद वर्ल्ड रोड सेफ्टी क्रिकेट टूनार्मेंट के मुकाबले विगत दो वर्षों से इसी मैदान पर खेले जा रहे है। चूंकि यह टूनार्मेंट महज एक औपचारिकता है इस वजह से इसमें किसी की दिलचस्पी अधिक नहीं रही है।

न्यूजीलैंड के साथ अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी मिलने के बाद एक बार फिर से सुस्त हो चुके छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ में एक नई जान फंूक दी। वरिष्ठ पिच क्यूरेटर शमीम मिर्जा पिछले कुछ दिनों से पिच की तैयारियों में लगे हुए है। क्रिकेट के अनुकूल चल रहे मौसम को देखते हुए यहां पर खेले जाने वाला मुकाबला रोमांचक हो सकता है। रख-रखाव के अभाव में स्टेडियम की कुर्सियों ने भी दम तोड़ दिया था जिसको बदलने का कार्य भी शुरू हो गया है, लगभग 8000 हजार कुर्सियों को बदला जाएगा। यही हाल स्टेडियम में लगे फ्लड लाईट का है, दुधिया रोशनी में खेले जाने वाले फ्लड लाईट भी खराब हो चुकी है जिन्हें अब बदला जा रहा है।
इस मैच को लेकर जिला प्रशासन भी काफी चौकस है क्योंकि इस अंतरराष्ट्रीय मुकाबले ने जहां बीसीसीआई के वरिष्ठ सदस्य पहुंचेंगे, वहीं न्यूजीलैंड के प्रशंसकों के भी बड़ी संख्या में आने की संभावनाओं को देखते हुए शहर के सितारा होटलों को पूर्ण सुरक्षा बरतने के ऐतिहात के तौर पर निर्देश जारी हो चुके है। इसी के साथ दोनों टीमों के ठहरने के लिए भी पांच सितारा होटलों का निर्धारण हो चुका है। मुकाबले के लिए दोनों टीमें 19 जनवरी की देर शाम तक रायपुर पहुंचेंगी तथा होटल से स्टेडियम तक ले जाने के लिए वातानुकुलित बसों का इंतजाम किया गया है।

इस अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के साथ ही रायपुर में आने वाले समय में  भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन के द्वार खुल जाएंगे। मैच के आयोजन के साथ ही छत्तीसगढ़ की छवि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के मानचित्र पर दर्ज हो जाएगी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ इसे एक चुनौैती के रुप में ले रहा है जिससे कि आगे आने वाले भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले क्रिकेट संघ को आबंटित हो सकें। टिकिट की आॅनलाइन बुकिंग बुधवार की शाम से शुरू हो गई है।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button