दिल्लीदेश

PM मोदी व शेख हसीना के बीच बैठक संपन्न, कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

बांग्लादेश। प्रधानमंत्री शेख हसीना मंगलवार सुबह भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट करने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंची। यहां उनका भव्य स्वागत हुआ। बांग्लादेशी पीएम के स्वागत के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे। गौरतलब है कि यह शेख हसीना के चार दिवसीय भारत दौरे का दूसरा दिन है। आज ही उनकी मुलाकात पीएम मोदी के अलावा भारत सरकार के अन्य नेताओं के साथ भी होगी। माना जा रहा है कि बैठक के दौरान शेख हसीना आर्थिक और रक्षा क्षेत्र को लेकर कई समझौतों को अंतिम रूप दे सकती हैं।

पीएम मोदी व शेख हसीना के बीच बैठक संपन्न

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच बैठक संपन्न हो चुकी है। थोड़ी देर में दोनों नेता संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। इससे पहले दोनों देशों के बीच हुए समझौतों की फाइलों को हस्तांतरित किया गया। 

पीएम मोदी व शेख हसीना के बीच वार्ता शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के बीच बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा संभव है। भारत और बांग्लादेश के बीच सात समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे। 

Related Articles

पीएम मोदी से मिलीं शेख हसीना 

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। थोड़ी देर में दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होनी है। 

वार्ता में उठेगा रोहिंग्या का मुद्दा

बांग्लादेश ने रोहिंग्या मामले में पीएम मोदी से व्यक्तिगत स्तर पर पहल करने की उम्मीद जताई थी। अब द्विपक्षीय वार्ता में शेख हसीना रोहिंग्या की घर वापसी के लिए भारत से अनुरोध करेंगी। मानवीय आधार पर रोहिंग्या मुसलमानों की मदद करना बांग्लादेश के लिए अब सिरदर्द बन गया है। करीब डेढ़ लाख रोहिंग्या शरणार्थी इस समय बांग्लादेश में हैं। इनमें से कई गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त हैं।

1.42 लाख करोड़ है दोनों देशों के बीच व्यापार

दोनों देशों का जोर आपसी व्यापार बढ़ाने के लिए जल, रेल और हवाई संपर्क बढ़ाने पर है। बीते पांच साल में द्विपक्षीय व्यापार में सौ फीसदी की वृद्धि हुई है और यह नौ अरब से 18 अरब डॉलर यानी करीब 1.42 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। परिवहन संपर्क बढ़ा कर भारत की योजना अगले दो-तीन वर्षों में निर्यात को 30 अरब डॉलर तक पहुंचाने की है। गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2020 के 9.69 अरब डॉलर की तुलना में वित्त वर्ष 2021 में भारत ने बांग्लादेश को 16.15 अरब डॉलर का निर्यात किया है।

सात समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर

आज शेख हसीना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच आपसी रिश्ते और व्यापार को नई ऊंचाइयां देने के लिए कुशियारा नदी जल बंटवारे समेत जल प्रबंधन, रेलवे, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समेत सात समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे।

दो देश एक साथ कर रहे काम: शेख हसीना

शेख हसीना ने कहा, हमारा पूरा ध्यान अपने लोगों के गरीबी उन्मूलन और अर्थव्यवस्था को विकसित करने पर है। मुझे लगता है सभी मुद्दों पर दो देश एक साथ कर कर रहे हैं, जिससे न केवल भारत और बांग्लादेश बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में लोगों को बेहतर जिंदगी मिल सके। 

कल एस जयशंकर से हुई थी मुलाकात

शेख हसीना सोमवार को दिल्ली पहुंचीं थीं। यात्रा के पहले दिन उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। आज हसीना प्रधानमंत्री मोदी के साथ भी बैठक करेंगी। 

PM मोदी व शेख हसीना के बीच बैठक संपन्न, कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचीं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान शेख हसीना का भव्य स्वागत किया गया। 

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button