खेल

सूर्यकुमार यादव की तूफानी बैटिंग देख गदगद हुआ विराट कोहली का दिल, ऐसे किया रिएक्ट

 नई दिल्ली 

विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का याराना मैदान पर हर किसी ने देखा है, मगर किंग कोहली मैदान के बाहर रहकर भी इस खिलाड़ी को भरपूर सपोर्ट करते हैं। जब भी विराट कोहली टी20 टीम का हिस्सा नहीं होते और उस दौरान सूर्यकुमार यादव कुछ उम्दा खेल दिखाते हैं तो पूर्व भारतीय कप्तान उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटते। शनिवार को जब सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ डिसाइडर मुकाबले में अपने टी20 करियर का तीसरा शतक जड़ा तो भी विराट कोहली ने अपना रिएक्शन दिया। कोहली ने अपनी इस्टाग्राम स्टोरी पर सूर्यकुमार यादव की तस्वीर शेयर करते हुए दो आग के इमोजी बनाए। इसके साथ दो तालियों के भी इमोजी थे। सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 में 51 गेंदों पर 112 रनों की नाबाद पारी खेली। वह गैर सलामी बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक ठोकने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में शतकीय पारी खेली थी। 
 
बात मुकाबले की करें तो सूर्या की इस लाजवाब पारी के चलते ही भारत ने श्रीलंका के सामने 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने मेहमान टीम 137 रनों पर ही सिमट गई और भारत ने यह मैच 91 रनों से जीता। सूर्यकुमार यादव को इस धुआधार पारी के चलते मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया, वहीं सीरीज में ऑलराउंड प्रदर्शन कर अक्षर पटेल मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड ले गए।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारत को 10 जनवरी से इसी टीम के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है। इस वनडे सीरीज से भारत आगामी वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों का आगाज करेगा। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी वापसी करेंगे।
 

Related Articles
KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button