Breaking Newsछत्तीसगढ़

वीर सावरकर वार्ड और माधवराव सप्रे वार्ड में सौगातो की झड़ी

विधायक ने 4.12 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
विधायक राजेश मूणत ने किया भूमिपूजन, बोले- “हर मोहल्ला होगा विकसित”
रायपुर।
रायपुर नगर निगम के वीर सावरकर वार्ड और माधवराव सप्रे वार्ड में कुल 4.12 करोड़ रुपये की लागत से कराए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन बुधवार को रायपुर पश्चिम क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने किया। इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड़, लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा, स्थानीय पार्षद संदीप साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
विधायक मूणत ने भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य लगातार चल रहे हैं और इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की मांग और आवश्यकताओं के आधार पर योजनाएं तैयार की गई हैं और उन्हें धरातल पर उतारने का कार्य प्रारंभ हो गया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वीर सावरकर वार्ड को विकास के मामले में नंबर एक बनाया जाएगा।
विधायक ने कहा,
“हमारा उद्देश्य है कि कोई भी गली या मोहल्ला विकास से अछूता न रहे। ये कार्य केवल इमारतें या सड़कें नहीं, बल्कि जनता की उम्मीदों को आकार देने का माध्यम हैं।”
महापौर और सभापति ने जताया विश्वास
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि यह भूमिपूजन रायपुर शहर के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि शहर के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलें, यही हमारी प्राथमिकता है।
सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़ ने कहा,
“आज का यह भूमिपूजन रायपुर के भविष्य की दिशा तय करता है। हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे कि शहर का प्रत्येक कोना विकास की मुख्यधारा से जुड़ा रहे।”

सावरकर वार्ड में होंगे ये कार्य (अनुमानित लागत ₹1.39 करोड़)
पार्षद कार्यालय के पास सामुदायिक भवन निर्माण – ₹10 लाख
श्री वामनराव लाखे उ.मा. शाला की सरहदी दीवार – ₹20 लाख
रामजानकी मंदिर के पास रंगमंच निर्माण – ₹5 लाख
पूर्व माध्यमिक शाला में टाइल्स, वायरिंग, ऊंचाई और शेड निर्माण – ₹30 लाख
प्राथमिक शाला में अध्ययन कक्ष, मध्याह्न भोजन हॉल, मंच – ₹20 लाख
अटारी केंद्र क्रं. 01 में आंगनबाड़ी भवन निर्माण – ₹12 लाख
उच्च माध्यमिक शाला अटारी में 3 अतिरिक्त कक्ष निर्माण – ₹22.89 लाख

माधवराव सप्रे वार्ड में होंगे ये कार्य (अनुमानित लागत ₹2.73 करोड़)
महादेव घाट स्थित रामकृष्ण मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन – ₹10 लाख
आदिवासी कन्या छात्रावास के सामने सामुदायिक भवन – ₹20 लाख
सत्यम विहार कॉलोनी, गणेश नगर रायपुरा में सामुदायिक भवन – ₹20 लाख
शिव विहार कॉलोनी, देवनगरी में सामुदायिक भवन – ₹20 लाख
कुम्हारपारा में रंगमंच निर्माण – ₹10 लाख
गौरा-गौरी चौक में सामुदायिक भवन – ₹10 लाख
सियान सदन रायपुरा के पास अतिरिक्त कक्ष और सरहदी दीवाल – ₹20 लाख
रामकृष्ण इंस्टीट्यूट के पास सड़क और नाली निर्माण – ₹13.65 लाख
राम चबुतरा के पास शेड निर्माण (दो बार) – ₹50 लाख
अग्रोहा कॉलोनी में गेट निर्माण और CCTV कैमरा – ₹7.48 लाख
ग्राम रायपुरा में सामुदायिक भवन – ₹30 लाख
डुप्सा तालाब, शिव मंदिर के पास रंगमंच व कक्ष निर्माण – ₹6 लाख
पार्षद संदीप साहू ने जताया आभार
स्थानीय पार्षद संदीप साहू ने विधायक राजेश मूणत का आभार जताते हुए कहा कि वे राजनीति से ऊपर उठकर वार्ड के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा,
“यह केवल शुरुआत है। आने वाले समय में और भी योजनाएं लाई जाएंगी। विधायक जी का प्रयास है कि प्रत्येक मोहल्ला पूरी तरह विकसित हो।”
बड़ी संख्या में नागरिक रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रफुल्ल विश्वकर्मा, प्रीतम ठाकुर, अशोक पांडे, बजरंग खंडेलवाल, आँशु चंद्रवंशी, दीपक जायसवाल, बल्ला साहू, विशेष शाह, विशाल पांडे, कमलेश वर्मा, गायत्री चंद्राकर, सुनील चंद्राकर, अर्जुन यादव, भोलाराम साहू, नवीन शर्मा, गोपी साहू, रजियंत ध्रुव, चैतन्य टावरी, गुड्डा तिवारी, विनय जैन, नवीन सिंह, दीनबंधु ठाकुर, संजय सिंह, राजू श्रीवास, हरिश्चंद्र, नरेंद्र कटरे, जितेंद्र ठाकुर, लल्ला यादव, खेलन दीवार, वासु ठाकुर, पिनकेश्वर साहू, थानेश चक्रधारी, प्रहलाद जलछत्री, नरेश नामदेव सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
वीर सावरकर और माधवराव सप्रे वार्ड में 4.12 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का यह भूमिपूजन रायपुर शहर के भविष्य की एक नई इबारत लिखने जैसा है। जनप्रतिनिधियों के प्रयास और जनता के सहयोग से यह पहल शहर को एक नई दिशा और गति प्रदान करेगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button