खेल

‘सरफराज ने पाकिस्तान की इज्जत बचाई, कोई पछतावा’, पत्रकार ने पूछा सख्त सवाल तो यूं बदले बाबर आजम के हावभ

 नई दिल्ली 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ होने के बाद पाकिस्तान सोमवार से वनडे सीरीज में भिड़ने जा रहा है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच सोमवार (9 जनवरी) को खेला जाएगा। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सीरीज का आगाज होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें कई असहज करने वाले सवालों के जवाब दिए। हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को लेकर किए गए एक सवाल पर बाबर के हावभाव काफी बदल गए। बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज ने चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन कमबैक किया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के विरुद्ध दो टेस्ट में 335 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। सफराज ने दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन मुश्किल हालात में सेंचुरी ठोककर पाकिस्तान को हार से बचाया था, जिसके बाद उनकी खूब प्रशंसा हो रही है। क्रिकेट फैंस और कई विशेषज्ञों का कहना है कि सरफराज को इतने लंबे समय तक बाहर रखना नाइंसाफी है।

एक पत्रकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर से पूछा कि सरफराज को चार साल चांस नहीं मिला। लेकिन जब उसको चांस मिला, उसने अपनी सेलेक्शन प्रूव की। उसने सिर्फ सेंचुरी नहीं बनाई बल्कि पाकिस्तान की इज्जत बचाई। आप नहीं समझते कि उसके इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी चांस मिलना चाहिए था? क्या आपको पछतावा है कि वह चार साल के लिए टीम में नहीं था?

Related Articles

वहीं, बाबर ने जवाब में कहा, ''बिलकुल मैंने पहले भी जब टेस्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी, मैंने उस वक्त भी कहा था कि जिस तरह उस बंदे ने वेट किया, उस बंदे ने हिम्मत नहीं हारी। डेडिकेशन से अपनी ट्रेनिंग, विकेटकीपिंग, बैटिंग वो करता रहा है। उसने वेट कयिा और अपने प्लान को अमल में लिया। मुश्किल हालात में बैटिंग की और टीम को निकाला। यही एक सीनियर प्लेयर की निशानी होती कि मुश्किल वक्त में वो आपको अलग पारी खेलकर दे। ड्रीम कमबैक था उनके लिए।'' बाबर के इस जवाब के बाद पत्रकार ने फिर पूछा कि आपको कोई पछतावा है कि वह चार साल तक नहीं खेले? इसपर पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, ''नहीं मुझे कोई पछतावा नहीं है।'' गौरतलब है कि सरफराज ने इससे टेस्ट मैच 2019 में खेला था। वह पाकिस्तान के लिए कुल 51 टेस्ट खेल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 38.85 के औसत से 2992 रन बनाए। सरफराज ने चार शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं।
 

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button