खेलमुंबई

सैमसन को मिली इंडिया-ए की कप्तानी, राज बावा को भी मिली जगह…

मुंबई। न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की ए टीम का एलान हो गया है। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुने गए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को इंडिया-ए की कमान सौंपी गई है। भारत-ए और न्यूजीलैंड-ए के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चेन्नई में 22 से 27 सितंबर के बीच खेली जाएगी। चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए एक मजबूत टीम चुनी है, जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाले भी खिलाड़ी हैं। टीम में कुलदीप यादव, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है।

इसके अलावा टीम में भविष्य में हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर माने जाने वाले अंडर-19 के स्टार ऑलराउंडर राज बावा को भी जगह मिली है। राज बावा इस साल हुए अंडर-19 विश्व कप में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। 19 साल के बावा ने अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 31 रन देकर पांच विकेट भी झटके थे। अब वह अपने सीनियर करियर की शुरुआत करेंगे। अब तक वह चंडीगढ़ के लिए दो रणजी ट्रॉफी मैच और पंजाब किंग्स के लिए दो आईपीएल मैच खेल चुके हैं। इंडिया-ए में जगह उनके लिए बड़ी उपलब्धि है।

सैमसन ने पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच अगस्त में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच के रूप में खेला था। इसके अलावा टीम में ऋतुराज गायकवाड़, उमरान मलिक, राहुल चाहर, श्रीकर भरत, अभिमन्यू ईश्वरन, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद और राहुल त्रिपाठी को भी चुना गया है। मध्य प्रदेश के रीवा के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं, आईपीएल में शानदार बैटिंग करने वाले तिलक वर्मा को भी जगह दी गई है। 

Related Articles

इंडिया-ए स्क्वॉड: संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, नवदीप सैनी और राज बावा।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button