नई दिल्ली
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की रात के साथ एक बार फिर बॉलीवुड सेलेब्स अपना जलवा दिखाने वाले हैं. इस बार सलमान खान 68th फिल्मफेयर अवार्ड्स को होस्ट करेंगे. हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें बॉलीवुड के ‘भाईजान’ नजर आए. जहां उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स पैसे लेकर डांस करने और नए स्टार्स के साथ कॉन्पिटिशन को लेकर खुलकर बात की. नए स्टार्स को सलमान खान ने खुली चुनौती दी और दो टूक कह दिया कि रास्ता बहुत आसान नहीं है.
सलमान खान ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी सवालों का अपने अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री में नए कलाकारों को लेकर भी अपने विचार रखे और कहा कि वो सभी मेहनती हैं, लेकिन हम 5 उन्हें थका देंगे.
सलमान खान ने बॉलीवुड के युवा स्टार्स की तारीफ करते हुए कहा, ‘ये सब ही काफी मेहनती और टैलेंटेड हैं. लेकिन मुझे लगता है कि हम पांचों इसे इतनी आसानी से नहीं छोड़ने वाले हैं. उन्होंने आगे हम पांच के नाम का भी खुलासा किया.
‘हम 5 उन्हें थका देंगे’
सलमान ने आगे कहा, ‘शाहरुख, आमिर, मैं, अक्की और अजय. हम उनके पैसों पर दांव लगाएंगे और दौड़ाकर उन्हें थका देंगे. हम लोगों की फिल्में चलती है, हम कीमत बढ़ा देते हैं. वो उसके चक्कर में, जब हमें नहीं मिलता, प्राइस बढ़ा देते हैं. क्यों भाई?
डैशिंग लुक में नजर आए सलमान खान
सलमान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेहद डैशिंग लुक में धमाकेदार एंट्री मारी. उनके हैंडसम लुक ने हर किसी का दिल जीत लिया. सुपरस्टार सलमान खान की इस इवेंट में हिस्सा लेने के बाद सामने आईं लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
कई सवालों के दिए मजेदार जवाब
सुपरस्टार सलमान खान ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 के लिए खासतौर पर ये प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी, जिसमें सलमान खान ने चीफ गेस्ट के तौर पर हिस्सा लिया था. जल्दी ही अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान का प्रमोशन शुरू करने वाले हैं. इवेंट के दौरान सलमान खान ने पत्रकारों के कई सवालों के मजेदार अंदाज में जवाब दिए