राजनीति

बीजेपी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है ,हमारी नीति सर्वजन का हित करने वाली : PM मोदी

नईदिल्ली.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है. पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी. स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर झंडा फहराया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली देशभर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. पीएम ने एक बार फिर परिवारवाद और वंशवाद को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. मोदी ने कहा, भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रही है. बीजेपी की नीति सर्वजन का हित करने वाली है.

Related Articles

पीएम मोदी ने कहा, जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे. इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है.

गरीब-आदिवासी बीजेपी की ढाल बनकर खड़े- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, नफरत से भरे लोग आज झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं. ये लोग हताशा से भर गए हैं. ये लोग इतने निराश हो गए हैं, कि उन्हें एक ही रास्ता दिख रहा है, वे खुलकर कहने लगे हैं, मोदी तेरी कब्र खुदेगी. वो कब्र खोदने लगे हैं. इन पार्टियों को एक बात पता नहीं है, आज देश का गरीब, युवा, माताएं, बहने, दलित, आदिवासी हर कोई बीजेपी के कमल को खिलाने के लिए ढाल बनकर खड़ा है.

उन्होंने कहा, अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे इन दलों की साजिशें चलती रहेंगी, लेकिन हम देशवासियों के सपनों को, आकांक्षाओं को दबते हुए, बिखरते हुए नहीं देख सकते. इसलिए हमारा जो देश के विकास पर जोर है, हमारा जोर देशवासियों के कल्याण पर है.

कांग्रेस पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस जैसी पार्टियों का कल्चर, छोटे छोटे सपने देखना, भारत का राजनीतिक कल्चर है, बड़े सपने देखने और उससे भी ज्यादा हासिल करने के लिए जी जान से लग जाना. अपना सब कुछ इसके लिए लगा देना. कांग्रेस और उसके जैसी पार्टियों का कल्चर महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को ध्यान में रखना नहीं है.

'हनुमान से प्रेरणा ले रहे बीजेपी कार्यकर्ता'

प्रधानमंत्री ने कहा, भगवान हनुमान की जन्म जयंती मना रहे हैं. चारों तरफ बजरंग बली का नाम गूंज रहा है. उनका जीवन, उनके प्रमुख प्रसंग आज भी हमें भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देते हैं. पुरुषार्थ के लिए प्रेरित करते हैं. हमारी सफलताओं में उन महान शक्ति के आशीर्वाद भी दिखते हैं.

पीएम मोदी ने कहा, हनुमान जी के पास असीम शक्ति है, लेकिन वे तभी इस शक्ति का इस्तेमाल कर पाते हैं, जब वे अपनी शक्ति से संशय खत्म कर पाते हैं. 2014 से पहले भारत की भी यह स्थिति थी, भारत का नागरिक आज उस बजरंग बली की तरह से अपनी अंदर शक्तियों का . आज समुद्र जैसी विशाल समस्याओं का सामना करने के लिए भारत पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होकर उभरा है.

पीएम ने कहा, जब लक्ष्मण जी पर संकट आया तब हनुमान जी पूरा पर्वत ही उठाकर ले आए. भाजपा भी इसी प्रेरणा से परिणाम लाने में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती रही है, करते रहना है, करते रहेंगे.

पीएम ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार

पीएम मोदी ने कहा, बीजेपी के कोटि कोटि कार्यकर्ताओं, देवी और सज्जनों आज हम सभी अपनी पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे हैं. मां भारती की सेवा में समर्पित प्रत्येक बीजेपी कार्यकर्ता को बधाई देता हूं. बीजेपी की स्थापना से लेकर आज तक जिन महान विभूतियों ने अपने खून पसीने से सींचा है, पार्टी को संभाला है. पार्टी को सशक्त किया है. देश की आवाज को बुलंद किया है, उन सभी को, छोटे से कार्यकर्ता से लेकर वरिष्ठ पद पर रहने वाले सभी लोगों का आज मैं शीष झुकाकर प्रणाम करता हूं.

हमें जनता के दिल को जीतना है- पीएम

पीएम ने कहा, लोग कहने लगे हैं कि 2024 में बीजेपी को कोई नहीं हरा सकता है. यह सच भी है. लेकिन हमें बीजेपी कार्यकर्ताओं के तौर पर लोगों के दिल को जीतना है, यह चुनाव जीतने तक सीमित नहीं रहना चाहिए. हमें 1980 की तरह ही हर चुनाव को लड़ना है.

पीएम ने पार्टी को सुझाव देते हुए कहा, हमारे युवा और महिला विंग दूसरे देशों के समकक्ष विंग से जुड़ें. सांसद कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर सकते हैं. यह अहम भूमिका निभा सकता है. हमें विभिन्न मोर्चों के जरिए सभी समुदाय में काम करते रहना है. अब समय आ गया है कि भविष्य की दृष्टि से सभी मोर्चे समाज के विभिन्न वर्गों के जीवन को बदलने के लिए नए उन्नत उपाय खोजें.

पीएम ने कहा, हमें सिर्फ चुनाव नहीं जीतना, बल्कि जनता के दिल को भी जीतना है. हमें विश्वास है कि कार्यकर्ताओं की ताकत हमें इसी तरह से ऊर्जा देता रहेगा. जब बीजेपी के 50 साल होंगे, जन जन के दिलों को जीतते हुए, मां भारती के सपनों को साकार करते रहें, हनुमान दादा जी हम पर आशीर्वाद बनाए रखें.

जब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झंडा फहराया तो इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए. इसके अलावा 'हर-हर मोदी-घर-घर मोदी' और 'मोदी है तो मुमकिन है' के नारे भी लगाए गए. इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं पर पुष्प चढ़ाए. इस दौरान नड्डा ने कहा कि लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर काम करके पार्टी को इस स्थान पर पहुंचाने का काम किया है.

जेपी नड्डा ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा है. लेकिन हम बैठने वाले नहीं है. आपके बताए रास्ते पर हम आगे चलेंगे. हम अमृतकाल को सफल बनाएंगे. 2047 तक भारत विकसित देश बनेगा. इसके लिए हम पूरी ताकत लगा देंगे.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी बधाई

भारतीय जनता पार्टी के 44वें 'स्थापना दिवस' पर हार्दिक शुभकामनाएं।

अपने त्याग, श्रम व निःस्वार्थ सेवा से विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने वाले कार्यकर्ताओं को नमन करता हूँ।

प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अंत्योदय व सेवा के संकल्प से श्रेष्ठ भारत निर्माण के लिए हम सभी समर्पित हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्थापना दिवस पर दी बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, भाजपा के स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं. इस अवसर पर मैं पार्टी के करोड़ों देव तुल्य कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं, जिनके अथक परिश्रम से ही आज भाजपा विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में स्थापित हो चुकी है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा भारतवासियों के लिए वह राजनीतिक दल है जिसमें उन्हें अपना भविष्य दिखाई देता है. समाज के कमजोर वर्गों के लिए भाजपा एक मजबूत संबल बन कर काम रही है और देश की विकास यात्रा को नए शिखर पर स्थापित करने में पूरे मनोयोग से प्रयासरत है.

अमित शाह ने ट्वीट कर दी बधाई

भाजपा के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं।

विचारधारा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले असंख्य कार्यकर्ताओं को नमन करता हूँ।

मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा भारत के वैभव को विश्व में पुनर्स्थापित करने के साथ देश के हर वर्ग और क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति का एक माध्यम बनी है।

1980 में हुआ था बीजेपी का गठन

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का इतिहास भारतीय जनसंघ से जुड़ा है. 21 अक्टूबर 1951 को दिल्ली में जनसंघ की स्थापना हुई थी जबकि बीजेपी का गठन 6 अप्रैल 1980 को हुआ. जनसंघ की स्थापना डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, प्रोफेसर बलराज मधोक, दीनदयाल उपाध्याय ने की थी. जनसंघ का चुनाव चिन्ह 'दीपक' और झंडा भगवा रंग का था.

देश में 1975 में लागू किया गया आपातकाल जनसंघ की सियासत में टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. साल 1977 में जब इंदिरा गांधी ने आपातकाल खत्म किया तो देश में आम चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. विपक्षी दलों ने वैचारिक मतभेद भुलाकर इंदिरा गांधी और कांग्रेस पार्टी को परास्त करने के लिए जनता पार्टी बनाई. जनसंघ का जनता पार्टी में विलय हो गया. जनता पार्टी का गठन संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी, भारतीय लोकदल, कांग्रेस (ओ), जनसंघ को मिलाकर किया गया था.

1977 के चुनाव में जनसंघ के आए नेताओं को अच्छी कामयाबी मिली. मोरारजी देसाई की अगुवाई में जनता पार्टी की केंद्र में सरकार बनी. जनता पार्टी की सरकार में अटल बिहारी वाजपेयी विदेश मंत्री बने तो लालकृष्ण आडवाणी सूचना एवं प्रसारण मंत्री रहे.

जनता पार्टी से बनी भारतीय जनता पार्टी

जनता पार्टी शुरू से ही कई धड़ों में बंटी हुई थी. एक धड़े ने जनसंघ से आए नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और दोहरी सदस्यता का मुद्दा उठाया. इसके बाद बहस छिड़ गई कि जनता पार्टी में शामिल जनसंघ के लोग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और जनता पार्टी के सदस्य एक साथ नहीं रह सकते, क्योंकि जेपी ने जनसंघ नेताओं को इसी शर्त पर साथ लिया था कि वे आरएसएस की सदस्यता को पूरी तरह से छोड़ देंगे.

लेकिन जनसंघ के नेताओं ने यह बात नहीं मानी.आरएसएस की सदस्यता छोड़ने के मुद्दे पर जनता पार्टी टूट गई. जनसंघ के नेताओं ने अपनी अलग पार्टी बनाने का निश्चय कर लिया. इस तरह भारतीय जनता पार्टी अस्तित्व में आई. 1980 के लोकसभा चुनाव में जनता पार्टी को करारी हार का मुंह देखना पड़ा.

1980 के आते-आते जनता पार्टी में समाजवादी और जनसंघ से जुड़े नेताओं के रास्ते अलग हो गए. अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी सहित जनसंघ के अन्य नेताओं ने 6 अप्रैल, 1980 को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में भारतीय जनता पार्टी के नाम से नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया. अटल बिहारी वाजपेयी बीजेपी के पहले अध्यक्ष बने.

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button