बाज़ार

रेडमी ने लॉन्च किया A1+ फ़ोन: जाने फीचर्स

शाओमी ने इंडिया में नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन रेडमी A1+ की लॉन्चिंग कर दी है। 6,999 रुपए की शुरुआती कीमत वाला 4G स्मार्टफोन फेस्टिवल सीजन में उन यूजर्स की पहली पसंद बन सकता है जो लो-बजट मोबाइल खरीदना चाह रहे हैं। इसमें यूजर्स को 5000mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी और 6.52 इंच की HD+ स्क्रीन मिलेगी।

17 अक्टूबर से शुरू होगी बिक्री
2 वैरिएंट में अवैलेबल मोबाइल की बिक्री 17 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे के बाद शुरू होगी। मोबाइल ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में खरीद सकेंगे। स्मार्टफोन लाइट ग्रीन, ब्लैक और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में अवैलेबल है।

3GB RAM वैरिएंट की कीमत ₹7,999
रेडमी A1+ दो वैरिएंट में अवैलेबल है। 6,999 रुपए के वैरिएंट में यूजर्स को 2GB RAM मिलेगी। वहीं, 7,999 रुपए के वैरिएंट में 3GB RAM आएगी। RAM को छोड़कर दोनों ही वैरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस एक जैसे ही हैं।

32GB स्टोरेज मिलेगी
रेडमी A1+ में यूजर्स को 32GB की स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को SD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकेंगे। 6.52 इंच की HD+ डॉट ड्रॉप डिस्प्ले के साथ 8MP का डुअल रियर कैमरा भी रहेगा। फ्रंट कैमरा 5MP का है।

कैमरा में पोर्ट्रेट, HDR मोड अवैलेबल हैं। शॉर्ट वीडियो कैप्चर करने के साथ टाइम-लेप्स फोटोग्राफी भी मिलेगी।

30 घंटे कॉलिंग का दावा
10W चार्जर के साथ मोबाइल में 5000mAh की लॉन्गलास्टिंग बैटरी मिलेगी। रेडमी ने 30 घंटे तक लगातार कॉलिंग प्रोवाइड करने का दावा किया है। सिंगल फुल चार्ज में मोबाइल 746 घंटे तक स्टैंड बाय पर रह सकेगा। 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 161 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक मिलने का दावा भी किया गया है।

डुअल सिम सपोर्ट करेगा मोबाइल
रेडमी का एंट्री लेवल 4G स्मार्टफोन डुअल सिम के साथ SD कार्ड को भी सपोर्ट करेगा। इसमें ब्लूटूथ, Wi-Fi और FM रेडियो कनेक्टिविटी मिलेगी। हेडफोन कनेक्शन के लिए 3.5MM का ऑडियो जैक भी दिया गया है।

रियर फिंगर प्रिंट सेंसर मिलेगा
एक्सीलरोमीटर सेंसर के साथ मोबाइल एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर फंक्शन करेगा। मीडिया टेक हीलियो A22 प्रोससर पर वर्क करने वाले स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसे खरीदने पर यूजर्स को बॉक्स में मोबाइल के साथ चार्जिंग एडाप्टर, USB केबल, सिम इजेक्टर टूल, वॉरंटी कार्ड और यूजर गाइड मिलेगी।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button