राजनीति

अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर लगाए, भ्रष्ट अफसरों को बचाने के आरोप

भोपाल
मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर आरोप लगाया है कि यह सरकार भ्रष्ट अफसरों को बचाने का काम कर रही है। सरकार भ्रष्ट अफसरों के प्रकरण कोर्ट में ले जाने के लिए अभियोजन की अनुमति नहीं दे रही है। ये आरोप पटवारी ने  प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान लगाए हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि 1 साल में भ्रष्टाचार की पांच हजार शिकायत आ रही है। इसमें से 405 शिकायतें ही पंजीबद्ध है। बाकी की शिकायतों का क्या किया गया। जीतू पटवारी ने कहा कि 300 मामले ऐसे हैं जिसमें सरकार अभी योजना की स्वीकृति नहीं दे रही। ईओडब्ल्यू ने 91 प्रकरण दर्ज किए और 263 मामलों में फाइल बंद कर दी है। ये भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग नहीं है, ये तो भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम हो रहा है।

इससे पहले कांग्रेस के दबंग विधायक जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के साक्षात्कार प्रणाली को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि विभिन्न पदों के लिए दिए गए साक्षात्कार के नंबरों में सामान्य वर्ग और अन्य वर्गों के साथ भेदभाव किया गया है। पटवारी ने कहा कि इस मामले में राज्यपाल से शिकायत भी की गई है।

मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की 13 दिन तक रही भारत जोड़ो यात्रा को पूरे प्रदेश में बनाने के प्लान पर कांग्रेस ने काम करना शुरू कर दिया है इसके लिए अब प्रदेश भर में कांग्रेस इस यात्रा को लेकर जनता का आभार मानने के साथ ही राहुल गांधी और कमलनाथ का संदेश पहुंचाने का काम करेगी। हालांकि यह कार्यक्रम जनता के बीच जाकर नहीं किया जाएगा, बल्कि पत्रकारों के माध्यम से कांग्रेस इसे करना चाह रही है। इसके चलते कांग्रेस ने एक साथ अपने सभी नेताओं को सोमवार को सभी संभाग मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ये भी तय कर दिया कि कौन नेता कहां पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।

इंदौर में सज्जन सिंह वर्मा पत्रकार वार्ता करेंगे। वही भोपाल में सुरेश पचौरी उज्जैन में विधायक महेश परमार जबलपुर में तरुण भनोट ग्वालियर में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह सागर में पीसी शर्मा रीवा में, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह खंडवा में बाला बच्चन नर्मदा पुरम में, लाखन घनघोरिया को पत्रकार वार्ता करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके साथ एक-एक प्रदेश के प्रवक्ता को भी जिम्मेदारी दी गई है।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button