बिहार

सारण में होली मिलन समारोह के दौरान सरकारी कार्यालय हुआ अश्लील नृत्य, DM ने दिए जांच के आदेश

सारण

सारण जिले के गड़खा प्रखंड कार्यालय में होली मिलन समारोह के दौरान हुए अश्लील नृत्य का मामला सामने आया है, जहां बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस सरकारी परिसर में नर्तकियों ने भोजपुरी गानों पर डांस किया, जिसे देखकर लोग नोट उड़ाते और अश्लील इशारे करते नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है.

सबसे बड़ी विडंबना यह है कि घटना के दिन 13 मार्च की सुबह गड़खा थाने में थानाध्यक्ष, बीडीओ और अंचलाधिकारी की बैठक में सौहार्दपूर्ण और अश्लील मुक्त होली मनाने पर चर्चा हुई थी. वहीं, बैठक के कुछ घंटों बाद ही प्रखंड कार्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. पहले बीडीओ और अंचल कार्यालय के बाहर नर्तकियों से नृत्य कराया गया. फिर उन्हें प्रखंड के मुख्य कार्यालय में ले जाया गया. वायरल वीडियो में प्रखंड प्रमुख के पति हरेंद्र महतो नर्तकियों के साथ अश्लील हरकतें करते दिख रहे हैं.

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि यह कार्यक्रम अधिकारियों और थाना प्रभारी की मिलीभगत से हुआ. वीडियो वायरल होने से प्रखंड कार्यालय की छवि को नुकसान पहुंचा है. सोशल मीडिया पर लोग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

एसएसपी के आदेश पर FIR दर्ज
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर गड़खा थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बिना लाइसेंस के लाउडस्पीकर (डीजे) बजाने और अश्लील डांस करवाने के मामले में FIR दर्ज कर ली है. यह मामला थाना कांड संख्या 183/25 के तहत दर्ज किया गया है. वहीं, अब आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है.

डीएम ने दिए जांच के आदेश
बढ़ते विवाद को देखते हुए जिला दंडाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने भी मामले को लेकर जांच का आदेश दिया है. उन्होंने सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) लक्ष्मण तिवारी से इस मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है. इस कार्रवाई के बाद प्रखंड कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों में खलबली मच गई है. पुलिस और जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि सरकारी कार्यालयों में इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button