देश

प्रधानमंत्री ने जारी की पीएम किसान की 12वीं किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 16 हजार करोड़ रुपये की 12वीं किस्त जारी कर दी है। यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) के माध्यम से जारी की गई। 

पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को दो-दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों में हर साल में छह हजार रुपये दिए जाते हैं। PM KISAN के तहत अब तक दो लाख करोड़ से अधिक रुपये पात्र किसान परिवारों को दिए जा चुके हैं। सम्मेलन में देश भर से 13 हजार से ज्यादा किसान और करीब एक हजार पांच सौ कृषि स्टार्टअप  हिस्सा ले रहे हैं। विभिन्न संस्थानों के एक करोड़ से अधिक किसान भी वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़े। 

जारी हुई पीएम किसान की 12वीं किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक किसानों को 16,000 करोड़ रुपये की 12वीं किस्त जारी कर दी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना 2019 में शुरू की गई थी। इस योजना का उद्देश्य देश के सभी पात्र किसान परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

Related Articles

इस योजना के तहत एक वित्तीय वर्ष में पीएम किसान की किस्त तीन बार जमा की जाती है। पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी अगस्त से नवंबर तक और तीसरी दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है।

किसान सम्मलेन का उद्घाटन करने के अलावा प्रधानमंत्री 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों (Pradhan Mantri Kisan Samruddhi Kendra) की भी शुरुआत की है। इस योजना के तहत, देश में उर्वरक की खुदरा दुकानों को चरणबद्ध तरीके से प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों में बदल दिया जाएगा। ये केंद्र किसानों की विभिन्न जरूरतों को पूरा करेंगे। इसके अलावा ये केंद्र कृषि इनपुट, मिट्टी, बीज, उर्वरक की सुविधाएं देने के अलावा किसानों के बीच इन चीजों के लिए जागरूकता पैदा करेंगे। इस योजना के तहत तीन लाख 30 हजार से अधिक खुदरा उर्वरक दुकानों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों में बदला जाएगा।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button