Uncategorized

पीएम मोदी ने किया इनवेस्ट कर्नाटक 2022 का उद्धाटन बोले – भारत की ओर देख रही दुनिया

निवेश कर्नाटक 2022 के उद्घाटन समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह वो जगह हैं जहां हर तरफ प्राकृति और संस्कृति का अद्भुत संगम है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में दुनिया के कोने से आए सभी साधियों का भारत में स्वागत है। आपका कर्नाटक के बेगलुरु में स्वागत है। यह वो जगह है जहां परंपरा भी है और तकनीकी भी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया युद्ध और महामारी की चपेट में है। भारत सब के साथ मिलजुल कर काम करने पर जोर दे रहा है। पीएम मोदी इनवेस्ट कर्नाटक समिट में बोल रहे थे। पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमने देश में कारोबार के लिए एक माहौल तैयार किया है। अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने पर काम कर रहे हैं। युवाओं की क्षमताओं को बढ़ाने का मौका दिया है।

भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत: पीएम मोदी ने कहा, “यह दौर अर्थव्यवस्था और अनिश्चितता का है, लेकिन तमाम देश एक बात को लेकर आश्वस्त हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार मज़बूत है। यह भले ही वैश्विक संकट का दौर है, लेकिन दुनियाभर के विशेषज्ञों, विश्लेषक और अर्थव्यवस्था के जानकार भारत को ब्राइट स्पॉट बता रहे हैं।”

उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा, “हमने निवेशकों को रेट टेप के जाल में उलझाने के बजाय रेड कार्पेट का माहौल बनाया है। हमने नए-नए उलझाऊ कानून बनाने के बजाय उन्हें युक्तिसंगत बनाया है। पिछले वर्ष भारत ने करीब 84 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड फॉरेन डाइरेक्ट इनवेस्टमेंट हासिल किया था।” उन्होंने कहा कि आप भी जानते हैं कि नतीजे तब आ रहे हैं, जब दुनिया कोविड महामारी और युद्ध की परिस्थितियों से जूझ रही है।

युवाओं ने बनाए 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न: इनवेस्ट कर्नाटक समिट में पीएम मोदी ने कहा, “पिछले कुछ महीनों में भारत ने जो भी फ्री ट्रेड डील की हैं, उससे दुनिया को भारत की तैयारियों की झलक मिल गई है। भारत के युवा बीते वर्षों में अपने यहां 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न बना चुके हैं। भारत में 8 साल में 80, 000 से ज़्यादा स्टार्टअप्स बने हैं। हमारा मकसद प्रोडक्टिविटी को बढ़ाना भी है और ह्यमन केपिटल को इंप्रूव करना भी है।”

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button