Breaking Newsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में जल्द ही पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, निर्वाचन आयोग 18 जनवरी को चुनाव की घोषणा कर सकता

रायपुर

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव का बिगुल बजता दिख रहा है. 18 जनवरी को राज्य निर्वाचन आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव का ऐलान कर सकता है. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी हो रहा है. इससे पहले 15 जनवरी की तारीख तय की गई थी, लेकिन इसमें संशोधन करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने नई तारीख तय कर दी है. 18 जनवरी को पंचायतों के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होना है.बता दें कि इस स्थिति में छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव एक साथ होने वाले हैं.
बैठकों का दौर जारी

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए महापौर व अध्यक्षों की आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इसको देखते हुए प्रशासनिक तैयारियों के साथ ही प्रमुख राजनीतिक दलों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. सत्ताधारी दल बीजेपी (BJP) को उम्मीद है कि इस बार सभी नगरीय निकायों में उनकी पार्टी को ही सत्ता मिलेगी. चुनाव को लेकर बीजेपी बड़ी बैठकें भी कर रही है.

Related Articles

कहां किसकी सरकार

जगदलपुर में चुनाव के समय कांग्रेस की सरकार बनी थी, लेकिन राज्य में सत्ता बदलने के बाद तख्ता पलट हुआ और मेयर ने अपने समर्थक पार्षदों के साथ बीजेपी ज्वाइन कर ली.

कांग्रेस का क्या कहना है?

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि नगरीय निकाय चुनावों के लिये नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी पूरी है. कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हो चुका है, बैठकें हो चुकी हैं. कांग्रेस ने इन स्थानीय निकाय के चुनावों में न सिर्फ अपनी पिछली जीत दोहरायेगी, अबकी बार और अधिक निकाय क्षेत्रों में कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव जीत कर आएंगे.

पिछली बार नगरीय निकायों में अप्रत्यक्ष प्रणाली से मेयर और अध्यक्ष चुने गए थे, लेकिन इस बार प्रत्यक्ष प्रणाली से जनता सीधे मेयर और अध्यक्ष चुनेगी.
इस बार ऐसा है आरक्षण

1. रायपुर – अनारक्षित महिला
2. बीरगांव-अनारक्षित महिला
3. दुर्ग- ओबीसी महिला
4. भिलाई-ओबीसी
5. भिलाई चरौदा-ओबीसी
6. बिलासपुर-ओबीसी
 कहां किसको मिला आरक्षण

7. कोरबा-अनारक्षित महिला
8. धमतरी-अनारक्षित
9. रायगढ़ – एसी
10. अम्बिकापुर एसटी
11. रिसाली – एससी महिला
12. चिरमिरी- अनारक्षित
13.जगदलपुर- अनारक्षित
14.राजनांदगांव -अनारक्षित

नगरीय निकाय चुनावों का बिगुल बजने का इंतजार है. राज्य के प्रमुख राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस के अपनी-अपनी तैयारियां और दावे हैं, अब देखना होगा कि किसकी तैयारियों और दावों पर जनता मुहर लगाएगी.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button