छत्तीसगढ़

स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर रायपुर में सुबह हल्‍के बादल छाए हुए, कई जगह जमकर बरसेंगे बादल

रायपुर
स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर रायपुर में सुबह हल्‍के बादल छाए हुए हैं। रायपुर के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में ध्‍वजारोहण से पहले मौसम सुहावना बना हुआ है। हालांकि रायपुर में मौसम के सामान्‍य बने रहने की संभावना है। जबकि मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक सरगुजा संभाग में बारिश की गतिविधि बनी रहेगी तथा इस क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। बुधवार को प्रदेश भर में सर्वाधिक वर्षा पटना (जिला कोरिया) में 5 सेमी बारिश हुई।

बतादें कि छत्‍तीसगढ़ में एक जून से लेकर 13 अगस्त तक 801.2 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से नौ प्रतिशत ज्यादा है।बुधवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश भर में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और रायपुर सहित कई क्षेत्रों में बारिश हुई।

बादल छाए रहने व बारिश के चलते मौसम में भी ठंडकता बनी रही। रायपुर का अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री ज्यादा रहा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी अगस्त का आधा महीना बाकी बचा है और इन पंद्रह दिनों में अच्छी बारिश के आसार बने हुए है।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर बीकानेर, रांची और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण बांग्लादेश और उससे लगे गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर 4.5 किमी ऊंचाई तक फैला है। इसके प्रभाव से गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा की संभावना है।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button