देश

प्रेसिडेंट मुर्मू की अपील पर राष्ट्रपति भवन में गदर-2 की हुई स्पेशल स्क्रीनिंग? PIB ने बताई हकीकत

 नई दिल्ली
क्या राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अपील पर राष्ट्रपति भवन में बॉलीवुड फिल्म गदर-2 की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित हुई? भारत सरकार की फैक्ट चेक यूनिट ने इस तरह के दावों वाली मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है। यूनिट की ओर से बताया गया कि राष्ट्रपति भवन में फिल्म की स्क्रीनिंग एक नियमित कार्यक्रम है। इसमें कहा गया कि मुर्मू इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट की ओर से कहा गया, 'यह रेगुलर स्क्रीनिंग है जो राष्ट्रपति भवन में होती है। राष्ट्रपति ने ऐसी किसी स्पेशल स्क्रीनिंग की इच्छा नहीं जताई थी।'

पीआईबी की ओर से एक मीडिया रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया। साथ ही, बताया गया कि राष्ट्रपति स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हो रही हैं। मालूम हो कि शुक्रवार को कई मीडिया आउटलेट्स ने बताया था कि गदर-2 के निर्माता राष्ट्रपति भवन में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन करेंगे। रिपोर्ट्स में फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अनिल शर्मा के हवाले से कहा गया कि टीम को सेंसर बोर्ड से फोन आया था। इसमें बताया गया कि प्रेसिडेंट मुर्मू फिल्म देखना चाहती हैं। शर्मा ने राष्ट्रपति के विशेष अनुरोध पर खुशी जाहिर की थी। यह भी सूचना दी गई कि स्क्रीनिंग रविवार को होगी।

गदर-2 ने दो दिन में कमाए 83.18 करोड़ रुपये
बता दें कि सनी देओल, अमीशा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अभिनीत फिल्म गदर-2 ने दो दिन में 83.18 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी। गदर-2 वर्ष 2001 में आई सुपरहिट फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' की अगली कड़ी है। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म निर्माताओं ने प्रेस नोट में कहा, 'सनी देओल का जादू बॉक्स ऑफिस पर छाया हुआ है। पहले दिन रिकॉर्ड कमाई करने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 43.08 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये शानदार आंकडे़ हमें प्रेरित करते हैं। गदर-2 ने दो दिन में 83.18 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह अब 2023 में सबसे तेज गति से 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की ओर है।'

Related Articles

जी स्टूडियोज के बैनर तले बनी इस फिल्म में सनी देओल- तारा सिंह, अमीषा पटेल- सकीना और उत्कर्ष शर्मा- चरणजीत के किरदार में हैं। फिल्म निर्माताओं के मुताबिक, यह फिल्म इस साल पहले दिन कमाई के मामले में दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है। इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने रिलीज के पहले दिन 55 करोड़ रुपये की कमाई की थी। गदर-2 को लेकर देश भर में दर्शकों के बीच उत्साह बना हुआ है। फिल्म को देखने भारी संख्या में लोग सिनेमाघर पहुंच रहे हैं।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button