विदेश

नेपाल में हिंदुओं और बौद्धों की तादाद घटी, मुस्लिमों की बढ़ी

काठमांडू

नेपाल में पिछले दशक में हिंदुओं और बौद्धों की जनसंख्या आंशिक रूप से घटी है जबकि मुसलमानों एवं ईसाइयों की जनसंख्या मामूली रूप से बढ़ी है। नेपाल की जनगणना रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है। नेपाल पहले हिंदू राष्ट्र था। राजशाही के खत्म होने और लोकतंत्र के बहाल होने के बाद इसे सेकुलर देश घोषित कर दिया गया था। नेपाल में मुसलमानों की अधिकतर आबाNeplदी तराई इलाके में निवास करती है। यह इलाका भारत से सटा हुआ है।

नेपाल में हिंदू और बौद्ध आबादी कितनी है
नेपाल के केंद्रीय जनसांख्यिकी ब्यूरो द्वारा शनिवार को जारी 2021 की एक जनगणना रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल में हिंदू धर्म सबसे बड़ा है। नेपाल में हिंदुओं की जनसंख्या 81.19 प्रतिशत है। सरकारी डेटा के अनुसार, नेपाल में 2,36,77,744 लोग हिंदू हैं जबकि 23,94,549 लोग बौद्ध है। नेपाल में बौद्ध धर्म सबसे ज्यादा माना जाने वाला दूसरा धर्म है और बौद्ध धर्मावलंबी 8.2 फीसद हैं।

नेपाल में मुस्लिम आबादी बढ़ी
नेपाल में 14,83,060 लोग इस्लाम को मानने वाले हैं और वे कुल जनसंख्या का 5.09 प्रतिशत हैं। यह सबसे अधिक माने जाने वाला तीसरा बड़ा धर्म है।जनगणना रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दशक में हिंदुओं और बौद्धों की जनसंख्या आंशिक रूप से कम हुई है जबकि मुसलमानों, ईसाइयों और किरात की जनसंख्या मामूली रूप से बढ़ गयी है।

पिछले 10 साल में घटी हिंदुओं की संख्या
पिछले दस सालों में हिंदुओं और बौद्धों की संख्या क्रमश: 0.11 फीसद और 0.79 प्रतिशत घटी जबकि मुसलमानों , किरातों एवं ईसाइयों की संख्या क्रमश: 0.69, 0.17 और 0.36 फीसद बढ़ी। 2011 की जनगणना के अनुसार देश में 81.3 प्रतिशत हिंदू, नौ प्रतिशत बौद्ध, 4.4 प्रतिशत मुसलमान, 3.1 प्रतिशत कीरत, और 0.1 प्रतिशत ईसाई थे।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button