Breaking NewsCRIMEक्राईमबिहार

ससुराल में शादी से लौट रहे जीजा पर ममेरे साले ने अंधाधुंध गोलियां चलाई; मौत, भाई पर भी हमला

पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक शख्स की उसके ममेरे साले ने ही गोली मारकर हत्या कर दी। फुलवारी शरीफ के जानीपुर बाजार में गुरुवार रात ममेरे साले ने जीजा और उसके भाई पर गोलियों से हमला कर दिया। इसमें जीजा मुन्ना गुप्ता (37) की मौत हो गई, जबकि उनका भाई लवकुश घायल हो गया। घायल का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। वारदात के वक्त ससुराल में आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेकर मुन्ना अपने भाई के साथ बाइक से गर्दनीबाग अपने घर लौट रहे था। पारिवारिक दुश्मनी में अभिषेक उर्फ छोटू वारदात को अंजाम दे घटनास्थल से फरार हो गया। जानीपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि लवकुश के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक कोरियांवा निवासी संतोष गुप्ता की बेटी की जानीपुर बाजार स्थित एक मैरिज हॉल से गुरुवार रात शादी थी। उन्होंने अपनी भतीजी रिंकी देवी और उसके पति मुन्ना गुप्ता को भी शादी में आने का न्योता दिया था। मुन्ना अपने भाई लवकुश के साथ गुरुवार रात शादी में जानीपुर गया। समारोह में भोजन के बाद वह भाई के साथ बाइक से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही दोनों जानीपुर बाजार पुल के समीप पहुंचे, उनके ममेरे साले अभिषेक उर्फ छोटू ने उन्हें रोक उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जीजा मुन्ना के सिर व सीने में तीन गोली लगी, जबकि बाइक पर पीछे बैठे उनके भाई लवकुश के हाथ में एक गोली लगी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। गोली लगने से मुन्ना गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल लवकुश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
मुन्ना और उसकी पत्नी में पहले से चल रहा था मनमुटाव
स्थानीय लोगों ने बताया कि गर्दनीबाग के शिवपुरी चितकोहरा निवासी मुन्ना गुप्ता सब्जी विक्रेता था। उसकी शादी अभिषेक के परिवार में हुई थी। शुरुआत में मुन्ना का उसकी पत्नी से मनमुटाव चल रहा था। इसे लेकर 2014 में ससुराल पक्ष ने हस्तक्षेप किया था। बाचतीत के दौरान मुन्ना की उनके मामा ससुर संतोष से तीखी बहस हो गई थी। उसने उनसे अपशब्द कह दिया था। यह बात ममेरे साले अभिषेक ने गांठ बांध ली थी। वह काफी समय से जीजा की हत्या का मौका देख रहा था।
ट्रक और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर, आग लगी, दो की मौत
मुन्ना के शादी में आने पर अभिषेक ने उसकी हत्या की पूरी योजना बना रखी थी। वह शादी समारोह में आए मुन्ना गुप्ता पर लगातार नजर रख रहा था। इसी जाने के क्रम में उसने जीजा और उसके भाई को गोली मार दी। उधर, घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया। मुन्ना को मृत देख महिलाएं बदहवास हो गईं। मुन्ना गुप्ता को अस्पताल ले जाया गया। वहां, डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button