बाज़ार

मोटोरोला ने लॉन्च किया लो-बजट 4G स्मार्टफोन…

मोटोरोला ने सोमवार (17 अक्टूबर) को अपना नया लो-बजट 4G स्मार्टफोन मोटो e22s इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 8,999 रुपए है। इस फोन में मीडियाटेक चिपसेट मिल रहा है। मोटो e22s डिवाइस की पहली सेल इस हफ्ते के आखिर में शुरू होगी।

मोटो e22s स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप और एक फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है। यह डिवाइस एंड्रॉइड-12 पर चलेगा। मोटो e22s को हाल ही में लॉन्च हुए मोटो e32 और e32s के बाद लॉन्च किया गया है। मोटो e32 को 10,499 रुपए और e32s को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

मोटो e22s प्राइस एंड अवेलेबिलिटी
मोटो e22s को भारत में 8,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। डिवाइस को 22 अक्टूबर से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल स्टोर्स के जरिए बेचा जाएगा। इस डिवाइस को सिंगल स्टोरेज वैरिएंट (4GB RAM + 64GB) में लॉन्च किया गया है। यह फोन 2 कलर ऑप्शन आर्कटिक ब्लू और इको ब्लैक में उपलब्ध होगा।

मोटोरोला ने ट्विटर के जरिए मोटो e22s को लॉन्च करने की अनाउंसमेंट की। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘मोटो e22s 90Hz डिस्प्ले, एक स्टाइलिश प्रीमियम डिजाइन, 16MP AI कैमरा, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ रहा है। इसमें एंड्रॉइड-12 समेत कई स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स हैं। इसकी कीमत सिर्फ 8,999 रुपए रखी गई है। फोन की बिक्री 22 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट और कई प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।’

e22s डिस्प्ले: डिस्प्ले के मामले में इस फोन में आपको 1600×720 रिजॉल्यूशन वाला 6.5 इंच का IPS LCD पैनल मिल रहा है। जिसकी ओवरऑल पिक्सल डेंसिटी 268 ppi तक लिमिटेड होगी। इसका डिस्प्ले पैनल 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

e22s कैमरा: ऑप्टिक्स की बात करें तो आपको इस फोन में एक डुअल लेंस सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी लेंस 16MP का है। वहीं दूसरा मॉड्यूल 2MP का डेप्थ सेंसर है। इसका फ्रंट कैमरा 8MP का है, जिसे डिस्प्ले के पंच-होल में रखा गया है।

e22s बैटरी और अन्य फीचर्स: इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिल रही है। यह 10W चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज में 2 दिन यानी 48 घंटे चलेगा।

डिवाइस के बॉक्स में आपको चार्जर और सपोर्टिंग केबल भी मिलेगी। इस फोन में 3.5mm हैडफोन जैक के साथ सिंगल स्पीकर मिल रहा है। फोन कॉल के लिए इसमें सिंगल माइक्रोफोन भी है।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button