छत्तीसगढ़दुर्ग

माँ बेटे पर चाकू से हमला: जिला अस्पताल में दोनों का इलाज जारी

दुर्ग। मोहन नगर थाना क्षेत्र में बिल्डिंग मटेरियल हटाने की बात को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। मामला इतना बढ़ गया एक युवक ने चाकू निकाल लिया और आंगनबाड़ी सहायिका और उसके बेटे के ऊपर कई वार किए। इससे दोनों लोग लहूलुहान हो गए। मामला शांत होने के बाद घायल पक्ष ने मोहन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

घायल नानक दास मानिकपुरी (26 साल) ने बताया कि उसकी मां नीलिमा मानिकपुर कैलाश नगर दुर्ग में आंगनबाड़ी सहायिका है। आदित्य नगर पानी टंकी के पास वार्ड 20 में उसका घर बन रहा है। इसके चलते उन्होंने गिट्टी को सड़क किनारे गिरवाया था। इसकी शिकायत उनके पड़ोसी करण सिंह (30 साल) दुर्ग निगम में की थी।

निगम की टीम बुधवार को बिल्डिंग मटेरियल को उठाने पहुंची थी। नीलिमा ने निगम कर्मियों को गिट्टी न उठाने की बात कही तो उसका पड़ोसी करण आकर झगड़ा करने लगा और गाली गलौच करने लगा। मां को गाली देता सुनकर नानक भी वहां पहुंचा और विरोध किया। इतनी देर में करण के दो और भाई कृष्णा और एक अन्य वहां आ गए। तीनों ने मिलकर मां बेटे को मारना शुरू कर दिया। झगड़ा अधिक बड़ा तो कृष्णा ने अपने पास से चाकू निकाल लिया। उसने नीलिमा और नानक के ऊपर चाकू से कई वार किए। जब दोनों लहूलुहान हो गए तो वो लोग वहां से भाग गए।

पुलिस बता रही सामान्य मामला
मोहन नगर थाने में दिन दहाड़े चाकू बाची की घटना हो गई और मोहन नगर थाना प्रभारी केके वाजपेयी इसे साधारण मामला बता रहे हैं। उनका कहना है कि दोनों मां बेटे को सामान्य चोट आई है। डॉक्टर ने भी नॉर्मल इंजुरी लिखकर दिया है। वहीं घायल नानक का कहना है कि उनके ऊपर चाकू से हमला हुआ है। उसके 6-7 और उसकी मां को 2-3 तीन जगह चाकू लगने के घाव है। पुलिस नॉर्मल धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को मुचलके पर छोड़ दी है।
थाना प्रभारी ने कहा नहीं पूरी जानकारी
भास्कर ने जब टीआई केके वाजपेयी से बात की तो उन्होंने साधारण मामला बताकर उसे टालने की कोशिश की। टीआई ने पहले तो कहा कोई चाकू नहीं चला। फिर कहा झगड़े में चाकू से सामान्य चोटें आई हैं। थाना प्रभारी को घटनास्थल, घटना समय और आरोपियों और पीड़ितों के नाम तक नहीं पता थे। पीड़ित पक्ष ने मोहन नगर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया है। उनका कहना है कि वह उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाएंगे।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button