CGDPRछत्तीसगढ़रायपुर

ग्रेट छत्तीसगढ़ रन में दौड़े तीन हज़ार से अधिक धावक, तीन लाख रुपये से अधिक के पुरस्कार भी जीते

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी रनिंग कम्युनिटी लेट्स रन के तत्वाधान हर साल की तर्ज़ पर ‘दा ग्रेट छत्तीसगढ़ रन‘ का आयोजन तीन हज़ार से ज्यादा धावकों के साथ नया रायपुर में किया गया। यह लेट्स रन के अंतर्गत आयोजित हुई वार्षिक मैराथन का सातवां संकरण है। यह हर साल की तरह छह कि.मी, दस कि.मी, 21 कि.मी मैराथन के आयोजन के अलावा मध्य भारत एवं छत्तीसगढ़ में पहली बार 42 कि.मी  की फुल मैराथन का आयोजन किया गया। यह मैराथन नया रायपुर में आयोजित हुई और विशाल जन समूह ने इसमें भाग लिया। लेट्स रन कोई व्यावसायिक नहीं बल्कि दौड़ने से जुड़े हुए समाज के विभिन्न भागों से आए हुए धावकों का समूह हैं, जिन्हे दौड़ना और शारीरिक रूप से अपने को तंदरुस्त रखना पसंद हैं। इस समूह में रायपुर के हर वर्ग से और अलग अलग उम्र के लोग भी जुड़े हुए हैं, जो साल में तीन-चार बड़े-छोटे ऐसे आयोजन करवाते रहते हैं। दा ग्रेट छत्तीसगढ़ रन, हर साल छत्तीसगढ़ की एक विशेषता को अपने वार्षिक आयोजन में प्रदर्शित करता हैं, इस बार बैगा समुदाय की महिलाओं में प्रचलित गोदना कला को मैराथन में धावकों के सामने लाया गया।  मेराथन के आयोजक डॉक्टर विनय तिवारी ने बताया प्रचलित मान्यता के अनुसार गोदना एक बैगा महिला का वह गहना हैं, जो मृत्यु पर्यन्त उनके साथ रहता हैं और दौड़ना भी धावकों  के लिए कुछ ऐसा ही एहसास हैं। यह मैराथन में हर तरह के धावकों के लिए बनी है, चाहे वह अपने आनंद के लिये दौड़ते है या पेशेवर रूप से। इस आयोजन में भाग लेने के लिए धावक दूसरे राज्यों से भी शरीक हुए। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर रॉयल ने भी इस आयोजन मैं अपनी सम्पूर्ण सहभागिता दिखाई एवं सभी धावकों का भरपूर मनोबल बढ़ाया। कोऑर्डिनेटर श्री सुनील अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ शासन का आभार प्रकट किया उनके योगदान के लिए खासकर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल , छत्तीसगढ़ बिजली विभाग , रायपुर नगर निगम, नया रायपुर डेवलपमेंट एटोरिटी, कलेक्टर श्री सर्वेश्वर भूरे, निगम प्रमुख श्री मयंक चर्तुवेदी, हस्त शिल्प बोर्ड के प्रमुख श्री अरूण प्रसाद , रेरा प्रमुख श्री विवेक ढांड जी सहित लोगों का आभार जताया। इसके अलावा श्री नारायणा हॉस्पिटल और कई प्रमुख  व्यवसायिक प्रतिष्ठानों ने भी मैराथन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।

ये रहे विजेता-
मैराथन के विजेता इस प्रकार रहे 42 कि.मी  सुरेश कुमार साहू प्रथम, योगेंद्र कुमार द्वितीय एवं किशनलाल कोसरिया तृतीय। 21 कि.मी (आयु 16-50 साल वर्ग) युदिष्ठिर साहू प्रथम, ईश्वर प्रसाद सिन्हा द्वितीय एवं दिनेश कुमार राउत तृतीय, 21 कि.मी (आयु 50$ साल वर्ग) गोराचंद्र महापात्र प्रथम, भूपेंद्र कुमार हरदेल द्वितीय एवं घनश्याम लाल साहू तृतीय,  10 कि.मी में पुरुषों (50$) के विजेता रहे गुलजारी लाल चंद्रा, (16-50 आयु) के विजेता रहे विजेंद्र कुमार एवं महिलाओं मैं विजेता रही गीतांजलि साहू।  
आयोजन में विजेताओं के लिए 3.2 लाख रुपए रुपए बतौर पुरस्कार राशि प्रदान की गयी। इस दौड़ को एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एण्ड डिस्टेंस रेसेस ¼AIMS½ और इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन्स ¼IAAF½ ने सर्टिफाई किया है। इस आयोजन का अगला संस्करण 17 दिसंबर 2023 को प्रस्ताव किया गया है।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button