फिल्म जगत

माइक टायसन औऱ डीजे खालिद ने किया उमराह

अमेरिका के पूर्व बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन और फिलिस्तीनी-अमेरिकी हिप हॉप स्टार और डीजे खालिद ने सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का में उमराह किया। बीते कुछ दिनों पहले शाहरुख खान उमराह करने मक्का पहुंचे थे। डीजे खालिद के नाम से पॉपुलर खालिद मोहम्मद खालिद ने इंस्टाग्राम हैंडल पर माइक टायसन और टायसन के पिता के साथ अपनी फ़ोटो पोस्ट ही। इस फोटो में तीनों सफेद रंग के इहराम कपड़े पहने हुए थे। यह कपड़ा तीर्थयात्रा करते समय मुस्लिम पुरुषों को पहनना आवश्यक है।

डीजे खालिद इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “भगवान के आशीर्वाद से हम मक्का की ओर जा रहे हैं! मेरे भाई माइक टायसन और टायसन के पिता को आशीर्वाद दें। इंस्टाग्राम पर सेयर इस फोटो को अब तक पांच लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। बता दें कि डीजे खालिद के इंस्टाग्राम पर 3 करोड़ से ज़्यादा फ़ॉलोवर हैं। एक अन्य पोस्ट में, डीजे खालिद और माइक टायसन तवाफ (काबा की परिक्रमा) करते दिखाई दे रहे हैं।

डीजे खालिद ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "जब मैं मक्का में आया था तो मेरी आंखों में आंसू आ गए थे, मेरे पूरे जीवन में पहली बार खुशी के आंसू आए, मैं प्रार्थना करने के लिए मक्का जाना चाहता था और अल्लाह को दुनिया में सबसे ज़्यादा प्यार, ज़िंदगी देने के लिए आभार व्यक्त करना चाहता था। मैंने हम सभी के लिए शांति, आनंद, ख़ुशी, अच्छा स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए प्रार्थना की है। यह सबसे सुंदर है। मेरे भाई माइक टायसन को भी आशीर्वाद दें।

इस महीने की शुरुआत में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी अपने पहले उमराह की तस्वीरें ऑनलाइन शेयर की थी। मुस्लिम धर्मों के पवित्र शहर मक्का से शाहरुख़ की इन तस्वीरों ने उनके फैंस का दिल जीत लिया था। उमराह मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र शहर मक्काहप की एक इस्लामी तीर्थयात्रा है, जिसे वर्ष के किसी भी समय किया जा सकता है। इसमें मस्जिद अल हरम में करना होता है। सरल भाषा में बताए तो व्यक्ति पिछले पापों से छुटकारा पाने के लिए उमराह करता है।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button