छत्तीसगढ़

केशकाल विकासखण्ड में शाला समय में 76 शिक्षक रहे अनुपस्थित

कोण्ड़ागांव
केशकाल विकासखंड अंतर्गत आए दिन ग्रामीणों के द्वारा स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति की शिकायत की जा रही थी। इसी कड़ी में विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति की शिकायत मिलने पर कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर शनिवार को केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा के नेतृत्व में प्रशासन की अलग-अलग करीब 8 टीमों ने स्कूलों में दबिश दी। स्कूलों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के होश उड़ गए जब उन्होंने देखा कि विकासखंण्ड में लगभग 76 शिक्षक अनुपस्थित हैं। इसके बाद एसडीएम ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही सभी अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के लिए कलेक्टर को प्रतिवेदन भी भेज दिया है।

पिछले दिनों भी ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलकर शिकायत की थी। जिसके बाद एसडीएम ने प्राथमिक शाला नवागढ़ में लम्बे समय से अनुपस्थित चल रहे सहायक शिक्षक को नोटिस थमाया था। एसडीएम शंकरलाल सिन्हा ने बताया कि कलेक्टर के निदेर्शानुसार हमने आठ टीमें बनाई थी। जिन्होंने केशकाल विकासखंड के अलग-अलग स्कूलों में जाकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शाला समय में अनुपस्थित पाए गए कुल 76 शिक्षकों को हमने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब नही मिलने पर सम्बंधित शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उनका एक दिन का वेतन भी काटा जाएगा।

 

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button