मध्यप्रदेश

21 जून को नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग प्रदर्शन, सेमिनार एवं कार्यशालाओ का होगा आयोजन

भोपाल

प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमति रश्मि अरुण शमी ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी 21 जून को नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में वृहद पैमाने पर योग प्रदर्शन कार्यक्रम संपूर्ण प्रदेश में एक ही समय पर आयोजित किया जायेगा। श्रीमति शमी ने बताया कि 21 जून को सभी शासकीय एवं अशासकीय माध्यमिक, हाई स्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सामूहिक योग कार्यक्रम किया जाएगा। विद्यालयों में 7वी से 12वीं कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी, शिक्षक तथा विद्यालयीन स्टॉफ सामूहिक योग करेंगे। सामूहिक योग सुबह 7 बजे से कॉमन योग प्रोटोकाल के अनुसार प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा कराया जायेगा।

श्रीमति शमी ने बताया कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं अध्यात्मिक विकास में योग की उपादेयता की दृष्टि से प्रदेश के विद्यालयों में छात्रों एवं शिक्षकों के लिये 19 और 20 जून को योग सेमीनार एवं कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जाएगा।

श्रीमती शमी ने बताया कि योग एक शारीरिक एवं आत्मिक क्रिया है, जिसका किसी धर्म अथवा पंथ से कोई संबंध नहीं हैं। सामूहिक योग प्रदर्शन पूर्णतः स्वैच्छिक है, किन्तु प्रदेश की समस्त शासकीय एवं अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में इसे आवश्यक रूप से आयोजित किया जाएगा। योग कार्यक्रम में भाग लेने वालों के लिये किसी विशेष रंग के परिधान अनिवार्य नही है, यथा संभव विद्यार्थीगण सफेद टी-शर्ट एवं लोवर अथवा शालेय गणवेश में योगाभ्यास कर सकते हैं।

बड़े स्तर के विद्यालयों में बजट की उपलब्धता के अनुसार प्रोजेक्टर की व्यवस्था की जा सकेगी एवं सामूहिक योग कार्यक्रम का प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से किया जा सकेगा। कॉमन योग प्रोटोकाल फिल्म स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल www.educationportal.mp.gov. पर उपलब्ध है। जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम एवं अन्य विद्यालयीन कार्यक्रमों के लिए विद्यालय की स्थानीय निधि से आवश्यक प्रबंध किए जा सकेंगे। सामूहिक योग आयोजन स्थल पर मौसमजनित परिस्थितियों के अनुरूप विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक प्रबंध के भी निर्देश दिए गए हैं।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button