मध्यप्रदेश

माँ नर्मदा तट कुम्हा घाट रही मकर संक्रांती की धूम

मंडला
मंडला जिला क्षेत्र अंतर्गत मकर संक्राती के पावन पर्व पर विकास खण्ड नारायणगंज  के ग्राम पंचायत कुम्हा के कुम्भेस्वर घाट  में ग्रामीणों के सहयोग से भारतीय आम नागरिक देश संघर्ष युवा संगठन के क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा जनजागृति लोग कला मंच नर्मदा बचाओं सभा का आयोजन किया गया। जिसमें गांवों के लोग कलाकारों द्वारा एवं गोंडवाना  स्टार डांस ग्रुप घंसौर लखनादौन जिला सिवनी के कलाकारों द्वारा धमाके दार लोग कला नृत्य गीत कि प्रस्तुति हुई। साथ ही साथ भारतीय आम नागरिक देश संघर्स युवा संगठन के क्रांतिकारी कार्यकर्ता आखिलेश मरावी( कुम्हा सरपंच) दुर्गेश सिंगरोरे  द्वारा  माँ नर्मदा को स्वछ साफ एवं निर्मल बनाने का संकल्प भी दिलाया गया ,मां नर्मदा परिषद को गन्दा न करने,   साबुन से कपड़े न धोने, और  पॉलीथिन का प्रयोग न करने का सुझाव दिया गया है।  साथ ही मध्य प्रदेश कि जीवन रेखा जीवन दयनी माँ नर्मदा के महत्व को समझया गया,ये एक  नदी नहीं ये मानव सभ्यता एवं संस्कृति की जननी जिसके  महत्व को इसकी प्रकृती सस्कृति इसके पवित्रता बनाएं रखने के लिये हमें अपने मन मे संकल्प की आवश्कता है!

कार्यक्रम के अन्त मे भारतीय आम नागरीक देश संघर्ष युवा संगठन के वार्षिक केलेंडर का किया विमोचन ! इस कार्यक्रम को सफल बनाने लिए कुम्हा पंचायत की जनता और युवा कार्यकर्ताओं पूरा का सहयोग मिला। वहीं इस कार्यक्रम में बसंत वरकडे ,अशोक मरावी रोशन भवेदी, यशवंत सोयम ,पहलाद सोयम ,सुनील सोयम, धनेश बर्मन ,मिथलेश,वैरागी, अमरदास एवं ग्राम कोटवार का विशेष सहयोग रहा !

क्षेत्रीय विधायक ड्रॉ अशोक मास्कोले जी ने किया कुम्हा घाट का भ्रमण ,कुम्हा सरपंच अखिलेश मरावी ने रखी विधायक़  के समक्ष आपनी समस्या
   क्षेत्रीय विधायक़ अशोक मस्कोले जी ने किया कुम्हा घाट का भ्रमण, कुम्हा सरपंच आखिलेश मरावी ने आपने ग्राम की समस्याओ को विधायक़ जी के सामक्ष रखा ! साथ ही साथ घाट के निर्माण माँ नर्मदा परिषद के सौन्दर्य करण की बात रखी !

 

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button