Uncategorized

सीएम शिवराज, लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बुलाई बैठक, इंदौर एडीएम पवन जैन को हटाने के निर्देश

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को लॉ एंड ऑर्डर को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। सीएम ने भोपाल, इंदौर, बैतूल, गुना में हुई घटनाओं का संज्ञान लिया। बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी और पुलिस कमिश्नर को सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने जिलों में कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को  महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

इंदौर एडीएम पवन जैन को हटाने के निर्देश 
वहीं, एक अन्य मामले में सीएम शिवराज ने इंदौर एडीएम पवन जैन को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। आरोप है कि एडीएम में जनसुनवाई के दौरान दिग्वयांग के साथ संवेदनहीन रवैया रखा। सीएम ने पवन जैन को वल्लभ भवन में पदस्थ करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बता दें कि कलेक्टर ऑफिस में सुनवाई में सोनू पाठक नामक दिव्यांग पुहंचा था, वो अपने दादाजी का मकान अपने नाम कराने के लिए चक्कर काट रहा था। जनसुनवाई में वो एडीएम इंदौर पवन जैन के सामने पहुंचे उन्होंने अपने कागज और मोबाइल टेबल रखा तभी उसका मोबाइल खुल गया और उसका एक हिस्सा उछलकर एडीएम के मुंह पर लग गया था। इसके बाद एडीएम जैन ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और अपशब्दों का प्रयोग किया। गार्डों ने भी सोनू को कक्ष के बाहर कर दिया था। सीएम ने कहा कि अफसरों का ऐसा रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताया जा रहा है कि एडीएम को 2016 में भी मुख्यमंत्री ने सस्पेंड किया था, मगर कांग्रेस सरकार में उन्होंने इंदौर पोस्टिंग करवा ली। एडीएम के इस तरह के व्यवहार से कुछ कर्मचारी भी परेशान थे, उनके हटाने के आदेश से वे खुश नजर आए। 

इंदौर में वैशाली ठक्कर केस के दो आरोपी फरार
बता दें इंदौर में टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की आत्महत्या जैसे मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपी राहुल नलवानी और उसकी पत्नी फरार है। इस मामले में पुलिस की तीन टीमें जांच में लगी हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कह चुके हैं कि दोनों आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है। 

भोपाल में वाइफ स्वैपिंग का मामला 
कोहेफिजा इलाके की एक महिला ने अपने पति पर 50 लाख रुपए दहेज नहीं देने पर वाइफ स्वैपिंग करने को लेकर एफआईआर कराई है। पीड़िता की शादी जून 2022 में बीकानेर के फाइव स्टार होटल के मैनेजर से हुई थी। मैनेजर पत्नी पर घर बनाने के लिए 50 लाख रुपये लाने के लिए दबाव बना रहा था। साथ ही वह उसे वाइफ स्वैपिंग पार्टी में जाने के लिए भी दबाव बना रहा था। इसके अलावा भोपाल में सिटी बस में एक यात्री को चाकू मारने और चरित्र शंका पर एक व्यक्ति के अपने पत्नी पर चाकूओं से हमला करने का मामला सामने आया था। 

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button