खेल

2027 तक नहीं होगी भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज, IPL और ICC टूर्नामेंट के कारण कम हुए…

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच 2023 से 2027 के दौरान एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी। सभी राज्य संघों को भेजे गए फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलों के कॉलम को ‘रिक्त’ रखा है।

भारत सरकार की मंजूरी मिलने तक बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज पर कोई फैसला नहीं ले सकता है। बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट के अलावा, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम 2023-2027 सर्किल में 38 टेस्ट (20 घर और 18 विदेश), 42 एकदिवसीय (21 घर में और इतने ही विदेश में) और 61t20 इंटरनेशनल (31 घरेलू मैदान और 30 विदेशी सरजमीं पर) खेलेगी।

हर साल आईसीसी का एक इवेंट और इंडियन प्रीमियर लीग (हर सीजन में 75-80 दिन) के लिए एक बड़ी विंडो होने के कारण भारत पिछले सर्किल के मुकाबले आगामी सर्किल में कम द्विपक्षीय मैच खेलेगा। पिछले सर्किल में भारत ने 1 अंतरास्ट्रीय मैच खेले थे, लेकिन अगले चक्र में यह संख्या घटकर 141 ही रह जाएगी। हालांकि, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक सर्कुलर में कहा है कि भले ही द्विपक्षीय मुकाबलों की संख्या कम हो गई है, लेकिन क्वालिटी में सुधार हुआ है।

भारतीय क्रिकेट टीम 2023 से 2027 के दौरान हर साल (या तो घर या बाहर) ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट या सफेद गेंद की सीरीज खेलेगा। एफटीपी कार्यक्रम के अनुसार, भारत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के खिलाफ हर दो साल में घर और बाहर के आधार पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। यानी हर चार साल में एक घरेलू सीरीज।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button