मध्यप्रदेश

भारत अंतर्राष्ट्रीय साइंस फेस्टिवल 2022

रन फॉर साइंस मैराथन…19 जनवरी को दौड़ेगा भोपाल
प्रतिभागी आन लाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
मंत्री सखलेचा दिखाएंगे हरी झंडी

भोपाल

स्कूली बच्चों एवं जनमानस में विज्ञान के प्रति जागरूकता लाने और प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से 19 जनवरी को रन फॉर साइंस मैराथन होगी। मैराथन का संयोजन मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से किया जा रहा है। साढ़े तीन किलोमीटर की मैराथन टीटी नगर स्टेडियम से शुरू होगी और मेनिट केंपस में समापन होगा। रन फॉर साइंस मैराथन में हिस्सा लेने के लिये प्रतिभागियों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन www.mpcstnature.com पर किया जा सकता है।

Related Articles

मेपकॉस्ट के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी ने बताया कि साइंस मैराथन का आयोजन भोपाल में पहली बार होने जा रहे 8वें भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के तहत किया जा रहा है। रन में लगभग 2 हजार से अधिक स्कूली और कॉलेज के विद्यार्थी तथा आमजन शामिल होंगे। मैराथन का फ्लैग ऑफ सुबह 7.30 बजे मप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्यम मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा करेंगे।

आठवें साइंस फेस्टीवल का आयोजन भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (सीएसआईआर), अंतरिक्ष विभाग, परमाणु उर्जा विभाग, विज्ञान भारती (विभा), मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलाजी (मेनिट) के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। मध्यप्रदेश.विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (मेपकॉस्ट), भोपाल नोडल एजेन्सी है।

21 से 24 जनवरी के दौरान इस विज्ञान महोत्सव में देश भर से 8 हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे।आजादी के अमृतकाल में हो रहे इस महोत्सव का मुख्य विषय ‘विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के साथ अमृतकाल की ओर अग्रसर देश’ चुना गया है।

 

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button