देश

विश्व का सबसे बड़ा कार निर्माता बन सकता है भारत, Suzuki के डायरेक्टर की बड़ी भविष्यवाणी

 नई दिल्ली 
 भारत दुनिया का सबसे बड़ा कार निर्माता बन सकता है और ये भविष्यवाणी की है, जापानी कार कंपनी सुजुकी के डायरेक्टर ने। भारतीय बाजार में भरोसा जताते हुए सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (SMC) जापान के रिप्रजेंटेटिव डायरेक्टर और प्रेसिडेंट तोशीहिरो सुजुकी ने बुधवार को कहा है, कि भारत में दुनिया में नंबर 1 ऑटोमोटिव निर्माता बनने की क्षमता है।

 भारतीय बाजार में असीमित क्षमता
आपको बता दें कि, हाल ही में भारत ने जापान को पछाड़कर वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा वाहन निर्माता देश बन गया है। वहीं, भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आए तोशीहिरो सुजुकी ने कहा है, कि SMC और मारुति सुजुकी इंडिया, भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) लॉन्च करने की दिशा में काम कर रहे हैं, और जापानी कंपनी भारत में सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियों के विकल्प तक ही सीमित नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि, 'वाहनों के निर्माण के मामले में भारत अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में टॉप-3 स्पॉट में पहुंच गया है और मुझे लगता है, कि जल्द ही एक ऐसा समय आ सकता है, जब भारत को नंबर-1 निर्माता के रूप में दुनिया में स्थापित हो जाएगा और एक समूह के रूप में मारुति सुजुकी और सुजुकी इस अवसर को हासिल करना चाहेगी, क्योंकि भारत में इसे हासिल करने की क्षमता है"।
 
भारत में Maruti Suzuki का मार्केट
आपको बता दें कि, Maruti Suzuki India मौजूदा वक्त में Suzuki की कुल बिक्री में लगभग 50-60 प्रतिशत का योगदान करती है और कंपनी के डायरेक्टर Toshihiro Suzuki को उम्मीद है, आने वाले वक्त में भारत में सुजुकी की कारों की बिक्री और बढ़ेगी। लिहाजा,उन्होंने कहा, कि SMC भारत से निर्यात बढ़ाने के लिए भी प्रयास कर रही है। ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, मारूति सुजुकी ने भारत में इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवीएक्स का अनावरण किया है और साल 2025 में ये गाड़ी भारत के बाजारों में आ जाएगी। उन्होंने कहा कि, जब कार्बन-न्यूट्रल बनने की चुनौती से निपटने की बात आती है, तो इलेक्ट्रिक व्हिकल ही भारत का एकमात्र विकल्प नहीं हो सकता है।
 
भारत के लिए EV ही एकमात्र विकल्प नहीं
आपको बता दें कि, मारूति सुजुकी इसी साल अपनी फ्रॉन्क्स एसयूवी को भी भारतीय बाजार में पेश कर सकती है, जिसका मुकाबला भारतीय बाजार के प्रमुख ब्रांड्स टाटा मोटर्स, किया मोटर्स और महिन्द्रा की कॉन्पैक्ट एसयूवी से होगा। मारूति सुजुकी फ्रॉन्क्स के लुक और फीचर की बात करें, तो इसे कूपे स्टाइल में डिजाइन किया गया है और Heartect प्लैटफॉर्म पर इसे डिवेलप किया गया है। मारूति सुजुकी इसे नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचने वाली है। इस गाड़ी को 6 अलग अलग कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जाएगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button