मध्यप्रदेश

सतपुड़ा में आग की हाई लेवल कमेटी करेगी जांच, सीधे मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी

भोपाल

 राजधानी भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में सोमवार शाम लगी आग पर करीब 14 घंटे बाद मंगलवार को काबू पा लिया गया है। इस भीषण अग्निकांड की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना को लेकर आज समीक्षा बैठक कर रहे हैं। यह बैठक मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व भवन में हो रही है। बैठक में मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, प्रभुराम चौधरी, विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मो. सुलेमान और नीरज मंडलोई सहित अन्य सबंधित अधिकारी शामिल हैं। मुख्यमंत्री द्वारा लगातार मॉनीटरिंग भी की जा रही है।

मंगलवार सुबह 8 बजे तक टीम ने आग पर काबू पा लिया था, लेकिन 6वें फ्लोर से धुआं उठ रहा था। इसी फ्लोर में सुबह 9.25 बजे फिर आग भड़क गई। इससे पहले भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने आग पर पूरी तरह काबू पाने की जानकारी दी थी। सतपुड़ा भवन में संचालित होने वाले सरकारी दफ्तरों की आज छुट्टी घोषित कर दी गई है। मध्यप्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

मुख्यमंत्री चौहान ने आग के प्रारंभिक कारणों को जानने के लिए एक हाई लेवल कमेटी गठित की है, जिसमें अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव नगरीय विकास नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग सुखवीर सिंह, एडीजी फायर आशुतोष राय को शामिल किया गया है। कमेटी जांच के प्रारंभिक कारणों का पता लगाकर मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

 स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया, 'सीएम ने जांच के लिए हाई लेवल कमेटी गठित की है। कांग्रेस के आरोपों पर कहा, 'वहां कोई भी ऐसे महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं थे, जो इस तरह का काम किया जाए। कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद है। 4000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते थे, कोई इस तरह की साजिश क्यों करेगा।'

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'डिजिटल युग में दस्तावेज नष्ट करना संभव नहीं है। थोड़ा समय लगेगा, लेकिन जल्द पूरा बैकअप क्रिएट कर लिया जाएगा। आज शाम से वैकल्पिक दफ्तर शुरू हो जाएंगे। कल से कर्मचारी काम शुरू कर देंगे। कांग्रेस के आरोप पर बोले- कैसे कोई पेट्रोल-केरोसिन ले जाएगा। कांग्रेस हादसों पर राजनीति करती है।'

गौरतलब है कि सतपुड़ा भवन में सोमवार शाम लगभग 4 बजे तीसरी मंजिल में आग लग गई थी। धीरे-धीरे ये आग इमारत की छठी मंजिल तक पहुंच गई। शुुरुआती आंकलन के अनुसार, आग एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर लगभग काबू पा लिया गया है, लेकिन कुछ स्थानों से धुआं सुबह तक भी उठ रहा है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कल रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी इस बारे में सूचित किया था। आग पर काबू पाने के लिए चौहान ने रक्षा मंंत्री राजनाथ सिंह से मदद मांगी थी, जिसके बाद सेना ने भोपाल आकर आग पर काबू पाने में मदद की। 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button